Move to Jagran APP

Nishi Singh Passed Away: कुबूल है शो की एक्ट्रेस निशी सिंह का 50 वर्ष की आयु में हुआ निधन, पति ने दी जानकारी

Nishi Singh Passed Away निशी सिंह ने कुबूल है शो में हसीना बी की भूमिका निभाई थीl इसमें सुरभी ज्योति और करण सिंह ग्रोवर की अहम भूमिका थीl उन्होंने हिटलर दीदी इश्कबाज और तेनालीराम में भी काम किया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:45 PM (IST)
Hero Image
Nishi Singh Passed Away: निशी सिंह का निधन हो गया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Nishi Singh Passed Away: कुबूल है शो में नजर आने वाली निशी सिंह का रविवार को निधन हो गयाl उन्होंने दो दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया थाl वह पिछले 3 वर्षों से बीमार थीl निशी सिंह का निधन 18 सितंबर को हुआ हैl उनके पति संजय सिंह भड़ली ने निशी सिंह के निधन की पुष्टि की हैl उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉम्प्लिकेशन की वजह से निशी का निधन हुआ है और उन्होंने 2 दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया थाl

यह भी पढ़ें: Anupam Kher Mother On PM Modi: अनुपम खेर की मां ने कहा, 'पीएम मोदी को बेटों से ज्यादा करती हूं पसंद'

निशी सिंह अपने पीछे पति और दो बच्चे छोड़ गई हैं

निशी सिंह अब अपने पीछे पति और दो बच्चे छोड़ गईl इनमें 21 साल का बेटा और 18 साल की बेटी शामिल हैl संजय लेखक और अभिनेता हैl उन्होंने सितंबर 2020 में लोगों से पैसे की मदद भी मांगी थीl निशी को फरवरी 2019 में पैरालिसिस का अटैक आया थाl इसके बाद अगला फरवरी 2020 में आया थाl संजय ने यह भी कहा कि वह ठीक हो रही थी लेकिन उनकी कंडीशन एक बार फिर खराब होने लगीl

यह भी पढ़ें: Squid Game Emmy Awards: स्क्विड गेम के निर्देशक का खुलासा, सक्सेशन से एमी अवॉर्ड हारने के बाद हुईं थी निराशा

निशी सिंह को इस साल मई में स्ट्रोक आया था

निशी को इस साल मई में स्ट्रोक आया थाl संजय ने यह भी कहा कि निशी सिंह के जाने से परिवार में दो तकलीफ आईं हैl एक निशी के निधन का तो दूसरा वित्तीय समस्याओं काl संजय सिंह ने निशी सिंह के अंतिम दिनों को याद करते हुए कहा, 'पिछले कुछ दिन काफी कठिन रहेl वह खा नहीं पा रही थींl उन्हें बहुत भयंकर थ्रोट इनफेक्शन हुआ थाl वह सॉलि़ड फूड नहीं खा पा रहीं थीl हम उन्हें सिर्फ लिक्विड दे पा रहे थेl सबसे बड़ी बात यह है कि हमने 16 सितंबर को ही उनका 50वां जन्मदिन मनाया थाl वह बोल नहीं पा रहीं थी लेकिन वह बहुत खुश थीl मैंने उन्हें बेसन का लड्डू खाने का निवेदन किया था और उन्होंने उसे खा लिया थाl'

निशी सिंह ने जीवित रहने का पूरा प्रयास किया

संजय सिंह ने यह भी कहा, 'निशी ने जीवित रहने का पूरा प्रयास कियाl उनका रविवार को 3:00 बजे निधन हो गयाl वह मेरे साथ 32 वर्षों तक रही हैl वह भले ही बीमार थी लेकिन वह मेरे साथ थीl मेरे दो बच्चों के अलावा अब मेरा कोई नहीं हैl मेरी बेटी ने पढ़ाई छोड़ दी और बोर्ड एग्जाम भी नहीं दी ताकि वह मां की सेवा कर सकेl मैं भी कोई काम नहीं कर पायाl' संजय सिंह ने यह भी कहा कि रमेश तौरानी, सुरभि चंदना व सिन्टा संस्था ने उनकी मदद की हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपना घर और गाड़ी इस साल मार्च में बेच दी थी ताकि वह निशी सिंह की बिमारी में खर्च कर सकेंl