ये क्या! 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के नाम पर फर्जीवाड़ा
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की लोकप्रियता आसमान छू रही है। ऐसे में लोग इसका फायदा उठाने से भी नहीं चुक रहे हैं। अब शो देखने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं। जी हां कुछ लोग शो के लिए फर्जी पास बनाकर बेच रहे हैं और मोटी कीमत भी वसूल रहे हैं।
By Edited By: Updated: Tue, 01 Apr 2014 10:57 AM (IST)
मुंबई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की लोकप्रियता आसमान छू रही है। ऐसे में लोग इसका फायदा उठाने से भी नहीं चुक रहे हैं। इस शो के फ्री पास को कुछ लोग दस हजार रुपए तक में बेच रहे हैं। खबर है कि कुछ लोग शो के लिए फर्जी पास बना रहे हैं और उसके जरिए मोटी कीमत भी वसूल रहे हैं।
शो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि दर्शक पास के लिए मोटी कीमत चुकाने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि 8 से 10 हजार रुपये लेकर शो की शूट देखने के लिए पास बेचे जा रहे हैं और 10 हजार रुपये लेकर टीवी पर दिखने का मौका दे रहे हैं, लेकिन शो की टीम ने इस तरह की कोई स्कीम से साफ इन्कार किया है। शो की डायरेक्टर प्रीति सिमोस ने कहा, ये सब फर्जी है, एक घोटाले के तहत ये सब किया जा रहा है। प्रीति ने ट्वीट किया है कि कुछ लोग शो की लोकप्रियता का गलत फायदा उठाकर ऐसा कर रहे हैं। शो किसी से भी पैसे नहीं ले रहा है। उन्होंने कॉमेडी नाइट्स की ओर से ये खुलासा किया है। प्रीति ने बताया कि कुछ लोग जब शो के सेट पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वे पैसे देकर आएं हैं। हम बहुत चौंक गए। हम हमारे दर्शकों को बताना चाहते हैं कि ऐसे लोगों से दूर रहें। शो की जान पलक उर्फ किकू शारदा ने भी कहा कि ये सब फर्जी है। उन्होंने कहा, हम हमारे दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस तरह के घोटालों से सावधान रहें। दरअसल, ये लोग सोशल साइट्स के जरिए ये फर्जी काम चला रहे हैं।