Nitesh Pandey और वैभवी उपाध्याय के निधन से सदमे में एक्टर राजेश कुमार, कहा- 'इस नुकसान की कोई भरपाई नहीं'
Nitesh Pandey Vaibhavi Upadhyaya Death साराभाई वर्सेंज साराभाई एक्टर राजेश कुमार एक्टर नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय के निधन से सदमे की स्थिति में हैं। उन्होंने दोनों एक्टर्स संग अपने पुराने दिनों को याद किया और उनके जाने को बड़ा नुकसान बताया।
क्यों परेशान हुए राजेश?
कितनी पुरानी है दोस्ती ?
नितेश पांडे के बारे में बात करते हुए राजेश कुमार ने कहा, "आज सुबह से ही मैं सदमे की स्थिति में हूं। यह जिस तरह का नुकसान है, इसकी पूरी जिंदगी भरपाई नहीं हो सकती है। वे ऐसे एक्टर थे जिनके साथ आप बूढ़े होना चाहते थे और खुद को उनके साथ 60, 70 और 80 के दशक में देखना चाहते थे, जब आपके पीछे आपका बहुत सारा काम होता और आप उस दौरान बिताए अच्छे लम्हों को याद करते।"
View this post on Instagram
नितेश और राजेश कैसे बने दोस्त?
उन्होंने आगे कहा, "हम तब मिले थे जब कोई मोबाइल नहीं था और हम बातचीत के पक्ष में ज्यादा थे, और रील लाइफ के जरिए एक-दूसरे को जानने के बजाय हम आमने-सामने से एक-दूसरे को जानते थे। हम अपनी रील लाइफ में रियल थे।"
एक-दूसरे की क्यों करते थे टांग खिंचाई?
पुराने दिनों का याद करते हुए राजेश ने कहा, "मुझे याद है कि नितेश प्रोड्यूसर्स और सेट के आसपास के सभी लोगों को बता रहे थे कि हम दोनों की वाइब्स मैंच होती है। हम एक-दूसरे को पढ़ाई करने के दिनों से जानते हैं और एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं, लेकिन एक-दूसरे का बहुत सम्मान भी करते थे।"
View this post on Instagram
सेट पर क्यों करते थे टीम को परेशान?
एक्टर ने आग कहा, "अगर हम सेट पर साथ होते तो वहां मौजूद हर किसी के लिए यह एक रोलर कोस्टर की सवारी होती। लोग हमारी कंपनी से डरते थे कि ये दोनों अब हमें परेशान करने वाले है। हम सेट पर बड़े दबंग थे।"