अमिताभ बच्चन का गाने 'जुम्मा चुम्मा' पर सिंगर सुदेश भोंसले ने बनाया मजाक, कपिल शर्मा के सामने किया ये कमेंट
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल शर्मा सिंगर अनूप जलोटा सुदेश भोसले और शैलेंद्र सिंह संग मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 02:04 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota), लीजेंडरी सिंगर सुदेश भोसले (Sudesh Bhosale) और शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। शो के इस अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल शर्मा इन तीनों संग मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुदेश भोसले अपने द्वारा गाए और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर फिल्माय गए फेमस गाने 'जुम्मा-चुम्मा' (Jumma Chumma) पर मजेदार कमेंट करते हुए दिख रहे हैं।
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द कपिल शर्मा शो' का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अनूप जलोटा, सुदेश भोसले और शैलेंद्र सिंह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की प्रसिद्ध गाने 'शावा शावा' पर एंट्री करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद कपिल तीनों से बारी-बारी बात करते हैं। सुदेश भोसले से बात करते हुए कपिल अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हैं और कहते हैं, 'बच्चन साहब सिर्फ इनकी वजह से पंक्चुअल हुए हैं, क्योंकि अगर वह टाइम पर नहीं पहुंचेंगे तो यह उनकी डबिंग करके चले जाएंगे।' इसके बाद कपिल 'जुम्मा चुम्मा' गाने के बारे में बात करते हुए सुदेश से कहते हैं, 'कितना बड़ा हिट हो गया, फिर यह चुम्मे का डिस्ट्रीब्यूशन, मेरा मतलब है लाइव शो कहां-कहां किया आपने ?'जिसके जवाब में सुदेश इशारों- इशारों में अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए कहते हैं,'सर मैं मेरे हर लाइव शो में बोलता हूं, गाया मैंने है, लिया उन्होंने।' जिसे सुन शो में मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। यहा देखें वीडियो,
बता दें कि 'जुम्मा-चुम्मा' सॉन्ग साल 1990 मैं आई फिल्म 'हम' का है। जिसे अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर पर फिल्माया गया था। गाने को सुदेश भोसले और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी। मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ और किमी के साथ रजनीकांत, गोविंदा ,अनुपम खेर, डैनी, कादर खान जैसे कलाकार शामिल थे।