Move to Jagran APP

ICU में हैं 'पटियाला बेब्स' फेम अनिरुद्ध दवे, पत्नी बोलीं- 'अनिश्क के पापा के लिए प्रार्थना कीजिए'

कई बॉलीवुड और टेलीविजन सितारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में अभिनेता अनिरुद्ध दवे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं अब उनकी पत्नी ने भी फैंस से कहा है कि उनके लिए दुआ करें।

By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sat, 01 May 2021 06:28 PM (IST)
Hero Image
बेटे के साथ अनिरुद्ध दवे, फोटो साभार: Instagram
 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कई बॉलीवुड और टेलीविजन सितारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में अभिनेता अनिरुद्ध दवे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं अब उनकी पत्नी ने भी फैंस से कहा है कि उनके लिए दुआ करें।

अनिरुद्ध की पत्नी शुभी आहुजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अनिरुद्ध और बेटे अनिश्क की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अनिरुद्ध के फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए कहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं जो इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं। मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है। ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by SHUBHHI (@shubhiahuja)

शुभी आगे लिखती हैं, 'एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है। ये मेरे अब तक के जीवन का सबसे कठिन समय है। कृपया प्रार्थना करें। मैं अपने परिवार, जान-पहचान वालों और अनिरुद्ध के फैंस से ये विनती करती हूं कि उनकी सलामती के लिए दुआ करें। इस वक्त अनिश्क के पापा अनिरुद्ध को आप लोगों की प्रेयर्स की बहुत जरूरत है। हम सब मिलकर प्रार्थना करेंगे तो वो जरूर ठीक हो जाएंगे।'

बता दें कि अनिरुद्ध दवे बीते दिनों भोपाल में शूटिंग कर रेह थे। इस दौरान वो कोविड की चपेट में आ गए। जिसके बाद अनिरुद्ध को भोपाल के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

रुबीना दिलैक बनीं कोरोना का शिकार, बोलीं- 'अगले महीने करूंगी प्लाज्मा डोनेट'