पीएम मोदी के पूर्व स्नाइपर को बिग बॉस से ऑफर मिला था जिसे उन्होंने फिलहाल रिजेक्ट कर दिया है। इस शख्स का नाम लकी बिष्ट है और उन्होंने काफी समय तक उनके साथ काम किया। लकी का कहना है कि वो सारी उम्र गोलियों से बचते रहे रहस्यों को सुलझाते रहे इसलिए किचन के झगड़ों में उनका खास इंटरेस्ट नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 टेलीविजन पर धूम मचा रहा है। एक तरफ जहां कई कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में आने का ऑफर खोजते रहते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका ऑफर ठुकरा चुके हैं। आज आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो कोई और नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी का बहुत खास है।
लकी बिष्ट ने ठुकरा दिया ऑफर
हम बात कर रहे हैं पूर्व स्नाइपर और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कमांडो लकी बिष्ट की जिन्होंने बिग बॉस 18 का ऑफर ठुकरा दिया। उन्हें शो में शामिल होने के लिए बहुत बड़ा ऑफर मिल रहा था लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी के बाद फिर भारत आएंगी Kardashian सिस्टर्स, बनेंगी सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा?
लकी को मिल रहे थे बहुत सारे पैसे
एक बड़ा अमाउंट मिलने के बावजूद बिष्ट ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। उनका मानना है कि वो नेशनल टेलीविजन पर अपनी लाइफ से जुड़े कई पहलुओं को उजागर नहीं कर सकते हैं। अपने प्रवक्ता के माध्यम से एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, "एक रॉ एजेंट के रूप में, हमारा जीवन अक्सर गोपनीयता और रहस्य में डूबा हुआ होता है और बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हम कौन हैं। हमें कभी भी अपनी पहचान उजागर नहीं करने की ट्रेनिंग दी जाती है।" इस वजह से मैंने बाहर निकलना का विकल्प चुना। मुझे खुशी है कि लोग इसे समझ रहे हैं और इसका समर्थन कर रहे हैं।"
कौन है लकी बिष्ट?
लकी एक प्रसिद्ध भारतीय स्नाइपर और रॉ एजेंट है। उन्हें साल 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो का खिताब मिला था। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर का काम किया था। जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 में भारत दौरे पर आए थे, तब बिष्ट उनके सुरक्षा दस्ते का भी हिस्सा थे। पीएम मोदी के अलावा लकी बिष्ट राजनाथ सिंह, तरुण गोगोई, लाल कृष्ण आडवाणी और चंद्रबाबू नायडू के भी पर्सनल गार्ड रह चुके हैं।
पिछले साल क्राइम राइटर और पूर्व पत्रकार एस हुसैन जैदी ने उन पर R.A.W. Hitman: The Real Story of Agent Lima नाम से एक बायोग्राफी लिखी थी। इसे साइमन एंड शूस्टर द्वारा प्रकाशित किया गया था। उन पर एक बायोपिक भी बन रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बड़बोलेपन के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर की Salman ने की बोलती बंद, भाईजान ने छेड़ा ये पुराना किस्सा