बीच में ही बंद हो गया था 90 के दशक का ये 'कोस्ट गार्ड' सीरियल, R Madhavan सहित इन कलाकारों ने निभाई अहम भूमिका
90 के दशक में दूरदर्शन पर शक्तिमान (Shaktimaan) जैसे कई पॉपुलर शो टेलीकास्ट किए गए जिनका जिक्र आज भी किया जाता है। इसी तरह डीडी मेट्रो भी एक ऐसा चैनल था जिस पर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) स्टार लोकप्रिया टीवी सीरिज सी हॉक्स (Sea Hawks) को प्रसारित किया गया था। ये शो अपने समय में छोटे पर्दे का काफी सफल धारावाहिक साबित हुआ था।
एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डीडी नेशनल टीवी चैनल पर 90 के दशक में शक्तिमान और कैप्टन व्योम जैसे कई शानदार टीवी सीरियल टेलीकास्ट हुए। इन तमाम शो ने दर्शकों का घर बैठे भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा डीडी मेट्रो भी एक ऐसा टीवी चैनल रहा, जिस पर कई दिलचस्प धारावाहिक का प्रसारण होता था।
उनमे से एक सी हॉक्स (Sea Hawks) रहा, जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड की बहादुरी के जज्बों को दर्शाया गया। अपने दौर के इस लोकप्रिय टीवी शो में आर माधवन (R Madhavan) जैसे कई बड़े फिल्म कलाकारों ने काम किया। लेकिन क्या आपको पता है कि सी हॉक्स हॉक्स को बीच में ही बंद कर दिया गया था।
बन सकता है सी हॉक्स का रीमेक
1998 में सी हॉक्स डीडी मेट्रो चैनल का प्राइम टाइम शो था। इस धारावाहिक का क्रेज फैंस में काफी देखा गया और इसे उस दौर का मेगा एक्शन पैकेड टीवी सीरियल भी माना गया। जिसकी वजह भारतीय तट रक्षक बल यानी कोस्ट गार्ड की जीवनी और संघर्षों को दर्शाया गया था। किस तरह से वे देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपनी बहादुरी का परचम देते हैं, वो सब आपको इस टीवी सीरीज में देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें- अमरीश पुरी को ऑफर हुआ था Shaktiman के किलविश का रोल, अंत में बाजी मार ले गया Mahabharat का ये एक्टर
सी हॉक्स में एक्शन सीन्स और अन्य दृश्यों को इस तरह से तैयार किया गया था, जिसे देखने के बाद हर कोई इसका मुरीद हो जाता था। ये शो इतना अधिक लोकप्रिय हुआ था, जिसको लेकर ऐसे भी कयास लगते रहते हैं कि भविष्य में सी हॉक्स से जुड़ा कोई बिग अपडेट मिल सकता है। मालूम हो कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इसका डायरेक्शन किया था।