Move to Jagran APP

Poonam Pandey की मौत के दावे पर Rahul Vaidya ने किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे लगता है, वो मरी नहीं है'?

Poonam Pandey शक्रवार को सामने आई पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। 32 साल में सर्वाइकल कैंसर से एक्ट्रेस की मौत के दावे की वजह जानकर हर कोई हैरान हो रहा है। इस बीच बिग बॉस फेम और सिंगर राहुल वैद्य ने पूनम को लेकर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है और बड़ी बात कही है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 02 Feb 2024 09:02 PM (IST)
Hero Image
पूनम पांडे को लेकर राहुल वैद्य ने दिया बड़ा बयान (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Vaidya On Poonam Pandey: विवादों में रहने वालीं अदाकारा पूनम पांडे को लेकर आज दिन भर सुर्खियां तेज रही हैं। एक्ट्रेस की मौत के दावे ने हर तरफ सनसनी मचा दी है।

सोशल मीडिया पर पूनम को लेकर जैसे ही ये खबर सामने आई है तो हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देन लग गया। इस बिग बॉस 14 के रनर अप रहे राहुल वैद्य ने पूनम पांडे के निधन के दावे पर अपना रिएक्शन देते हुए बड़ा बयान दिया है।

पूनम पांडे को लेकर राहुल वैद्य ने कही बड़ी बात

शुक्रवार को पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट साझा किया गया है, जोकि पूनम की टीम की तरफ से था। इस पोस्ट में एक्ट्रेस की मौत का दावा किया गया और बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को आखिरा अलविदा कह दिया है।

हालांकि पूनम पांडे के निधन को लेकर कई तरह के और भी दावे किए जा रहे हैं। इस बीच राहुल वैद्य ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा है- क्या मैं अकेला हूं जो सोच ये रहा हूं कि पूनम पांडे मरी नहीं हैं।

राहुल के इस बयान के बाद से इस मामले ने भी तूल पकड़ लिया है कि क्या सच में पूनम पांडे जिंदा हैं और उनका निधन नहीं हुआ है। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। इसके अलावा मुनव्वर फारूकी, कंगना रनोट और अंजिल अरोड़ा जैसी हस्तियों ने पूनम के निधन के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताया है।

पूनम के मौत के दावे पर गहराया रहस्य

पूनम पांडे की डेथ के दावे पर रहस्य गहराता जा रहा है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि पूनम की निधन की खबर फेक हो सकती है। तो वहीं कई अन्य जगह ये दावा किया जा रहा है कि सर्वाइकल कैंसर से नहीं, बल्कि किसी और वजह से पूनम का देहांत हुआ है।

ये भी पढ़ें- Poonam Pandey: सदमे में टीवी इंडस्ट्री, मुनव्वर-करण सहित कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि