Move to Jagran APP

Raju Srivastav Death: आखिरी मुलाकात याद कर भावुक हुईं अर्चना पूरन सिंह, पोस्ट पढ़ नम हो जाएंगी आंखें

Raju Srivastav Death राजू श्रीवास्तव लगभग 40 दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे। जिम में कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें एडमिट करवाया गया था। राजू तभी से वेंटिलेटर पर डॉक्टरों की निगरानी में थे। बीच में सेहत में मामूली सुधार हुआ था मगर होश फिर भी नहीं आया।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 07:08 PM (IST)
Hero Image
Raju Srivastav Death Archana Puran Singh Recalls Last Meeting With Comedian. photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। दुनिया को अपने अंदाज से हंसाने वाले राजू फैंस को रोता हुआ छोड़कर चले गये। कुछ बाकी है तो राजू की बातें, उनके जोक्स, पंचेज और सैकड़ों यादें। राजू की जिंदादिल शख्सियत ने उनके साथी कलाकारों को भी खूब प्रभावित किया।

अर्चना पूरन सिंह लम्बे अर्से से कॉमेडी शोज से जुड़ी हैं। कई शोज में वो जज बनकर शामिल होती रही हैं। राजू के निधन पर अर्चना काफी भावुक हो गयी हैं और कॉमेडियन के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए सोशल मीडिया में एक लम्बी पोस्ट लिखी है, जिसे पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। 

अर्चना ने लिखा- कानों में गूंज रहे हैं राजू के शब्द

View this post on Instagram

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh)

अर्चना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी पोस्ट में लिखा- राजू, टैलेंट के पावरहाउस, एक ट्रेंडसेटर, एक गर्मजोशी से भरे साथी। आपने गजोधर और देसी ह्यूमर से मुझे हंसाया। आज मैं एक बेहद प्यारे इंसान राजू के जाने का अफसोस मना रही हूं, साथ ही वो बेहतरीन पल भी याद आ रहे हैं, जो बीमार पड़ने से हफ्ताभर पहले ही उनके साथ बिताये थे। जब हम इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन के मंच पर खड़े थे, उनके आखिरी शब्द कानों में गूंज रहे हैं- 'अर्चना जी, मैं यहीं पर खुश रहता हूं। कॉमेडी के मंच पर। यही मेरा घर है। मैं चाहता हूं, मेरा हर दिन यहीं गुजरे। बाकी कहीं मन नहीं लगता।'

स्वर्ग में भी एंटरटेन करोगे- अर्चना 

View this post on Instagram

A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

अर्चना ने आगे लिखा- मुझे यकीन है कि स्वर्ग में भी तुम अपना मंच बनाकर वहां भी सबको एंटरटेन करोगे, राजू। पता नहीं था कि इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन के मंच पर हमारी वो सुनहरी मुलाकात और पल आखिरी होंगे। तुम्हें जितना प्यार किया, उतना ही याद भी आओगे। हमेशा हमारे दिलों में रहोगे। ईश्वर तुम्हें शांति प्रदान करे, मेरे दोस्त। उनके चाहने वालों और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

View this post on Instagram

A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)


गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

राजू श्रीवास्तव का निधन बुधवार को सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था। राजू लगभग 40 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 10 अगस्त को एक होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए उन्हें कार्यिक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद राजू कोमा में चले गये थे और वेंटिलेटर पर थे। बुधवार शाम को ही उनका पार्थिव शरीर द्वारका स्थित उनके घर पहुंचा दिया गया है। गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर कॉमेडियन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma On Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा का भावुक पोस्ट, 'आज पहली बार रुलाया है'