Raju Srivastava Death Anniversary: कभी गजोधर भैया, कभी 'जीजा' बने राजू श्रीवास्तव, फेमस हैं उनके ये कैरेक्टर
Raju Srivastava Death Anniversary कॉमेडी की दुनिया का मशहूर नाम रहे राजू श्रीवास्तव आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनके द्वारा निभाए गए कुछ किरदार इतने पॉपुलर रहे कि उन्हें आज भी लोग भूले नहीं हैं। राजू श्रीवास्तव ने अलग-अलग कैरेक्टर्स को अपनी कॉमेडी में कुछ इस तरह उतारा कि वह हमेशा के लिए लोगों के दिल में उतर गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastava Death Anniversary: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़कर लोगों को अपने जोक्स का दीवाना बनाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) देश के बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक थे। वह जब-जब कैमरे के सामने आए, तो लोगों को इतना हंसाया कि वो पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए। लोगों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव ने 2022 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अलग-अलग किरदारों से राजू श्रीवास्तव ने किया लोटपोट
21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव की पहली डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने कई अलग तरह के किरदार में लोगों का मनोरंजन किया। इतना ही नहीं, यूएस, ब्रिटेन, दुबई जैसी कई विदेशी जगहों पर उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस भी दिया। मगर इन सबमें राजू श्रीवास्तव के कुछ कैरेक्टर्स ऐसे रहे, जो लोगों के दिलों में सदा के लिए बस गए।
उनकी खासियत उनके कॉमेडी करने के अंदाज में थी। वह जो भी किरदार निभाते थे, उसे इस अंदाज में प्ले करते थे कि वैसा शायद ही कोई और कर सका हो। इसमें उनके गजोधर भैया (Gajodhar Bhaiya) वाले किरदार को कौन भूल सकता है। राजू श्रीवास्तव की डेथ एनिवर्सरी पर उनके कुछ पॉपुलर कैरेक्टर्स के बारे में जानेंगे।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
गजोधर भैया
यह राजू श्रीवास्तव के सभी कैरेक्टर्स में सबसे फेमस था। ये वो किरदार था, अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन था और उन्हीं की तरह बड़ा एक्टर बनना चाहता था। 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में राजू श्रीवास्तव ने इस कैरेक्टर को प्ले किया था, जो इतना चर्चा में आया कि राजू श्रीवास्तव को यही निकनेम भी दे दिया गया। वह 'गजोधर' शब्द का इस्तेमाल अपने लगभग हर डायलॉग में किया करते थे।
संकटा, बैजनाथ, पुतन
गजोधर भैया के अलावा राजू श्रीवास्तव और भी नामों का इस्तेमाल अपनी कॉमेडी में करने के लिए जाने जाते थे। वह अपने किरदारों के लिए अपने आसपास के लोगों से प्रेरणा लेते थे। गजोधर, संकटा, बैजनाथ ये सब कुछ ऐसे नाम थे, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे।आपको राजू श्रीवास्तव का ये डायलॉग तो याद होगा 'ऐ यादव, संकटा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूया या बाजू वाला।' राजू श्रीवास्तव का यह डायलॉग इतना फेमस हो गया कि इस पर कई मीम्स बनने शुरू हो गए। उनकी आवाज के साथ आज भी कई वीडियो डाले जाते हैं।