'हां बन गई हूं फातिमा', राखी सावंत ने नाम और धर्म बदलने को लेकर बताई सच्चाई, बोलीं- नहीं करती तो मेरे साथ...
Rakhi Sawant राखी सावंत ने अपने धर्म परिवर्तन पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उन्होंने आदिल के साथ अपनी शादी का खुलासा क्यों किया। राखी ने अपनी मां के इलाज के लिए भी लोगों से मदद मांगी हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 16 Jan 2023 04:14 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी ने फाइनली कुबूल कर लिया है कि उनकी और राखी की शादी हुई थी। इस खबर के मिलते परेशान राखी ने राहत की सांस ली है। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने धर्म इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर खुलासा किया और साथ ही लोगों से अपनी मां के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी है।
'हां बन गईं हूं मैं फातिमा...'
आदिल दुर्रानी ने मान लिया है कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है, लेकिन अपने परिवार को मनाने में उन्हें समय लगा। राखी सावंत ने रोते हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिनका सोशल मीडिया पर इतना प्रेशर पड़ा कि आदिल ने एक्सेप्ट किया। राखी ने कैंसर पीड़ित अपनी मां के लिए मदद भी मांगी है।
मां के इलाज के लिए मांगी मदद
राखी ने कहा कि प्लीज कोई एनजीओ सामने आए, मेरी पैसों से मदद करें। मैं हॉस्पिटल के बिल भर-भरके परेशान हो गई हूं। इसके साथ ही धर्म बदलने के सवाल पर रखी ने कहा कि हां मैं फातिमा बन गई हूं। पर प्यार में क्या फर्क पड़ता है। मैं अपना धर्म बदल लूं या वो बदलें पर प्यार तो मैं उनसे करती हूं। राखी ने कहा कि उन्हें मजबूरी में बताना पड़ा कि वो और आदिल शादी कर चुके हैं वर्ना उनके साथ कुछ भी हो सकता था।
मजबूरी में किया शादी का ऐलान
राखी कह रही है कि मैं अपने जीवन के संघर्ष से थक गई हूं। मैं अपने आदिल के लिए सबकुछ कर सकती हूं। मैं बन गई हूं मुस्लिम, लेकिन क्या करूं, मैं तो आदिल से प्यार करती हूं। उनका कहना है कि समझ नहीं आ रहा कि मैं शादी के लिए खुश हूं या अपनी मां की बीमारी के लिए दुखी। बता दें कि धर्म परिवर्तन की बात से सोशल मीडिया पर राखी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंBigg Boss 16: बिग बॉस 16 से बाहर आते ही बदले अब्दु रोजिक के सुर, बोले- साजिद खान पर नहीं करता भरोसा
Devoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज संग मनाई मकर संक्रांति, उड़ाई पतंग
Devoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज संग मनाई मकर संक्रांति, उड़ाई पतंग