Move to Jagran APP

'आदिपुरुष' विवाद के बीच लक्ष्मण सुनील लहरी ने लोगों का किया ध्यनवाद, यूजर्स बोलें- हम आपको भगवान मानते हैं

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में अरुण गोविल दीपिका चिखालिया सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस शो के किरदार यानी अरुण दीपिका और सुनील लहरी से लोगों की भावनाएं ऐसी जुड़ी कि पब्लिक प्लेस पर ये लोग जहां भी मिलते लोग उनके पैर छूने लगते हैं। ऐसे में आदिपुरुष को देखने के बाद सभी काफी गुस्से में हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaPublished: Fri, 23 Jun 2023 09:37 AM (IST)Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:37 AM (IST)
Ramanand Sagar Ramayan Fame Laxman Aka Sunil Lahri Share Video During Adipurush Controversy

नई दिल्ली, जेएनएन। Sunil Lahri On Adipurush: 'आदिपुरुष' को लेकर इस वक्त लोगों के मन में काफी गुस्सा भरा हुआ है। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म के डायलॉग्स को लेकर घमासान मचा, इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के कई डायलॉग्स को बदल दिए गए।

फिल्म को लेकर दर्शक ही नहीं, बल्कि कई स्टार्स ने भी विरोध किया है। ऐसे में रामानंद सागर की रामायण के सभी किरदारों का फिल्म को लेकर गुस्सा तो सातवें आसमान पर है। अरुण गोविल यानी राम से लेकर सीता दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण सुनील लहरी तक ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। ऐसे में अब सुनील ने अपना एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को धन्यवाद कहा।

सुनील लहरी ने लेटेस्ट वीडियो में फैंस को कहा धन्यवाद

रामायण एक्टर सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुनील कहते हैं, 'आप सभी देश वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद गलत को गलत कहने के लिए। यहां, मैं बात कर रहा हूं फिल्म आदिपुरुष को लेकर। हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाने के लिए एक जुट होकर आप सभी ने जो विरोध किया, उसकी मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है। इसी तरह कई और मुद्दे हैं देश में, जिसके लिए हमें एकत्र होकर विरोध करना चाहिए। जय हिंद, जय भारत, जय रामजी।'

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

वीडियो के साथ लिखा खास कैप्शन

लक्ष्मण सुनील लहरी ने अपने इस वीडियो के साथ खास कैप्शन लिखकर भी लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, 'आदिपुरुष फिल्म के द्वारा हमारी संस्कृति का अपमान करने पर एकत्र होकर बहिष्कार करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।' सुनील के इस पोस्ट पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर हर कोई सुनील को सपोर्ट करता दिख रहा है। कई लोगों ने कहा कि रामानंद सागर की रामायण जैसा दूसरा कोई सीरियल नहीं बन सकता है। हम लोग आपको भगवान मानते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.