Move to Jagran APP

Ramayan: 42 डिग्री तापमान में शूट हुआ था राम-सीता का स्वयंवर, 100 किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल

Ramayan रामायण के क्रिएटिव डायरेक्टर शहाब शम्सी ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा- मानव जाति के इतिहास में सबसे अलौकिक लम्हा राम और सीता का स्वयंवर है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 12 May 2020 07:29 AM (IST)
Hero Image
Ramayan: 42 डिग्री तापमान में शूट हुआ था राम-सीता का स्वयंवर, 100 किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण के बाद अब दंगल टीवी पर इसके रीमेक रामायण का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है। पहली बार इसका प्रसारण 2008 में किया गया था। रीमेक में राम का किरदार गुरमीत चौधरी और सीता का रोल देबिना बनर्जी ने निभाया है। रामायण में राम और सीता के स्वयंवर का दृश्य भव्य और भावनात्मक माना जाता है। इस सीन को भव्य बनाने के लिए 100 किलोग्राम फूलों का इस्तेमाल किया गया था, जो रोज़ मुंबई से शूटिंग लोकेशन बड़ौदा तक ले जाए जाते थे।

शो से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उस वक़्त राम और सीता स्वयंवर के दृश्य को वास्तविकता के क़रीब दिखाने के लिए ख़ासतौर पर 100 वर्गमीटर का सेट डिज़ाइन किया गया था। रामायण की शूटिंग बड़ौदा में हुई थी, जहां तापमान 40 डिग्री से अधिक रहता था। इसलिए इस दृश्य में इस्तेमाल होने वाले फूलों को रोज़ मुंबई से पहली फ्लाइट से बड़ौदा पहुंचाया जाता था। सेट पर रोज़ 10 किग्रा गुलाब और मोगरे के फूल सबसे पहले पहुंचाए जाते थे। 

रामायण के क्रिएटिव डायरेक्टर शहाब शम्सी ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया- मानव जाति के इतिहास में सबसे अलौकिक लम्हा राम और सीता के स्वयंवर का है। यह दृश्य बड़ौदा में 42 डिग्री तापमान के बीच बिना एसी के फ़िल्माया गया था। बस कुछ भट्टी की तरह तप रहा था। फूल मिनटों में मुरझा जाते थे। इसलिए फैसला किया गया था कि शूट के लिए फूल हर रोज़ मुंबई से बड़ौदा फ्लाइट से पहुंचाए जाएंगे।

 

View this post on Instagram

देखिये "रामायण" में विवाह उत्सव, हर शाम 7:30 बजे पुनः प्रसारण, सुबह 9:30 बजे सिर्फ #दंगल टीवी पर Witness the Marriage Ceremony of Lord Ram and Sita in Ramayan Everyday At 7:30 pm Repeat telecast at 9:30 am Only on Dangal TV You can watch Dangal TV channel : DD Free Dish Channel No. - 27 Videocon D2H Channel No. - 106 Dish Tv Channel No. - 119 Airtel Digital TV Channel No. - 133 Tata Sky Channel No. - 177 . -=-=-=-=-=-=-=-=-= दंगल - कुछ तो बात है =-=-=-=-=-=-=-=-=- . #दंगल_टीवी #DangalTV #DangalTVChannel #tvserial #tvserials #tellywood #tellywoodactress #tellywoodactor #tellywoodseries #tellywoodjodi #indianserial #indianseries #indiandrama #serialindia #hindiserial #hindiserials #indianshow #tvshow #ramayana #ramayanamemes #ramayan #jayshriram #ram #mahabharat #jaishreeram

A post shared by Dangal TV Channel (@dangal_tv_channel) on

शम्सी बताते हैं कि वो ख़ुद 10 किलो गुलाब और मोगरा के फूल लेकर मुंबई से बड़ौदा की फ्लाइट में जाते थे। इस दृश्य में राम ने जो वरमाला पहनी थी, उसे मैं ख़ुद मुंबई से लेकर गया था। एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी भी हैरान हो जाते थे कि आख़िर इतने फूल किसलिए ले जाए जा रहे हैं। मैंने उन्हें बताया कि यह राम और सीता के स्वयंवर के लिए हैं। इसके बाद मुंबई और बड़ौदा एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी भी मुझे पहचानने लगे थे, क्योंकि मैं उन्हें रामायण के अपडेट देता था। शम्सी इसे राम की शक्ति बताते हुए कहते हैं- राम नाम से कुछ भी असम्भव नहीं है।

दंगल टीवी पर रामायण का प्रसारण हर रोज़ शाम 7.30 बजे किया जा रहा है। अगले दिन सुबह इसका रिपीट टेलीकास्ट सुबह 9.30 बजे से देखा जा सकता है।