पान बेचते थे Ramayan के 'सुषेण वैद्य', 'लक्ष्मण' को संजीवनी बूटी से जीवनदान देने के बाद मशहूर हो गई थी दुकान
रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण को देखना लोग आज भी पसंद करते हैं। इस शो के कैरेक्टर्स में न सिर्फ अरुण गोविल दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का रोल फेमस हुआ बल्कि छोटे से छोटा किरदार निभाने वाले भी लोगों की नजरों में बने रहे। रामायण सीरियल में एक किरदार सुषेण वैद्य का भी था जिसे एक पान बेचने वाले ने निभाया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ramayana TV show: 80 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले हिट शो का जब भी जिक्र होता है, रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम जरूर शामिल होता है। इतने साल बीतने के बाद भी इस शो का क्रेज लोगों में खत्म नहीं हुआ है। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामायण को लेकर तमाम किस्से हैं। इस शो में हर एक एक्टर की कास्टिंग की अपनी ही कहानी है।
रामायण का हर किरदार हुआ फेमस
लॉकडाउन में जब दोबारा 'रामायण' के एपिसोड दिखाए गए, तो उम्मीद से भी ज्यादा दर्शकों ने शो को बढ़ चढ़कर देखा। इस शो के हर किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। छोटे से लेकर बड़े किरदार की कास्टिंग शानदार तरीके से की गई। यही वजह है कि शो का एक-एक किरदार सटीक बैठा। 'रामायण' में तमाम किरदारों के बीच एक किरदार 'सुषेण वैद्य' का भी था, जो संजीवनी बूटी देकर लक्ष्मण की जान बचाते हैं।
पान बेचने वाले ने निभाया था 'सुषेण वैद्य' का किरदार
इस छोटे लेकर चर्चित किरदार ने रामायण सीरियल से ही लोगों की तारीफें बटोरीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'सुषेण वैद्य' की भूमिका निभाने वाले एक्टर असल में पान बेचा करते थे। इस किरदार को निभाने वाले एक्टर का नाम रमेश चौरसिया है। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने अभिनय के कारण अपने पीछे अच्छी खासी फैन फॉलोइंग छोड़ गए।