27 साल पहले 'श्री कृष्ण' बने थे Ravi Kishan, दूरदर्शन के टीवी सीरियल में निभाया था भगवान का किरदार
अभिनेता Ravi Kishan को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। लेकिन मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा में भी वह काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) और वेब सीरीज मामला लीगल है से उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह दूरदर्शन (Doordarshan) पर भगवान श्री कृष्ण भी बन चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी सिनेमा जगत के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की छाप हिंदी सिनेमा में भी बखूबी छोड़ी है। हाल ही में निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) और वेब सीरीज मामला लीगल है को लेकर रवि का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि करियर की शुरुआत में वह छोटे पर्दे पर भी बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 90 के दशक में दूरदर्शन (Doordarshan) के एक पॉपुलर माइथोलॉजिकल टीवी शो में भगवान श्री कृष्ण (Ravi Kishan Krishna Role) का किरदार अदा किया था।
इस शो में श्री कृष्ण बने थे रवि किशन
27 पहले यानी 1997 में निर्देशक संजय खान का माइथोलॉजिकल शो जय हनुमान डीडी नेशनल यानी दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। इस टीवी सीरियल की स्टार कास्ट में यूं तो एक से बढ़कर एक कालाकारों के नाम शामिल रहे, लेकिन रवि किशन की मौजूदगी ने इस शो को और अधिक चर्चित बना दिया था।जय हनुमान (Jai Hanuman) टीवी शो में रवि किशन ने भगवान श्री कृष्ण की भूमिका को निभाया था। इस रोल में उन्होंने अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। श्री कृष्ण के किरदार में रवि काफी जचे, जिसका अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- गुमनामी के साये में Shaka Laka Boom Boom का 'संजू', 24 साल पहले दूरदर्शन पर लॉन्च हुआ था 'धूम 3' के डायरेक्टर का ये शो