Rupali Ganguly: वजन को लेकर रुपाली गांगुली को सुनने पड़ते थे ताने, पैर नहीं संभाल पाते थे वजन
टीवी शो अनुपमा में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के करियर का ग्राफ तेजी से इस सीरियल के बाद तेजी से आगे बढ़ा। उन्होंने अपने करियर में मनीषा साराभाई डॉ सिमरन और पिंकी जैसे आइकॉनिक रोल प्ले किए लेकिन उन्हें इस सीरियल ने पॉपुलर बना दिया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 02 Apr 2023 01:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Rupali Ganguly: टीवी शो 'अनुपमा' से घर-घर में मशहूर हो चुकी रुपाली गांगुली ने हाल ही में फैंस के साथ अपने उन दिनों को याद किया जब लोग उन्हें ताने देते थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि थायराइड की वजह से उन्हें कंसीव करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अचानक एक चमत्कार हुआ और उन्हें रुद्रांश के रुप में आशीर्वाद मिला। रुपाली ने बताया कि वो अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाती थीं। इस वजह से उन्होंने कई चीजें खाना शुरू कर दिया था। लिहाजा उनका वजन बढ़कर 83 किलो हो गया था। जिस वजह से लोग उन्हें तरह-तरह के ताने देते थे।
रुपाली को सुनने पड़ते थे ताने
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुपाली ने कहा, "जब मैं अपने बेटे को घुमाने लेकर जाती थी तो लोग कहते थे ‘अरे तू तो मोनिशा (साराभाई वर्सेस साराभाई में रूपाली के किरदार का नाम) है ना, कितनी मोटी हो गई है।’ शायद वो इसे अच्छे तरीके से भी कह सकते थे, लेकिन आपको बुरा लगता है। वो बात तब चुभ जाती है। मेरी एक एक्ट्रेस फ्रेंड मुझसे मिलने आई और कहा, ‘अरे तू तो आंटी बन गई’। ये चीजें आपको मेंटली अफेक्ट करती हैं। वे रहते हैं और आपको परेशान करते हैं। लोगों को आपको आंटी या मोटी कहने का कोई हक नहीं है। ये आप डिसाइड करते हो कि आपको क्या कहलाना है।"
बॉडी शेमिंग करते थे लोग - रुपाली
उन्होंने आगे बताया, "मैं अनुपमा के बाद भी बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग से गुजरी। लोग कहते थे, अरे तुम्हारी झुर्रियां दिख रहीं, अरे तुम फैट लेडी हो। मैं कहती हूं हां मेरी झुर्रियां हैं और मुझे इस पर गर्व है। मैंने अपनी झुर्रियां कमाई हैं। आज मैं जो भी हूं, मुझे उस पर गर्व है। अनुपमा के तीन साल बाद मैं कह सकती हूं कि मैंने खुद को वैसे ही एक्सेप्ट कर लिया है, जैसी मैं हूं। जो इन चीजों से गुजरती हैं, मैं उन महिलाओं से कहना चाहती हूं कि अपने हेटर्स को जवाब दो। किसी को भी खुद को अफेक्ट कराने का मौका मत दो, क्योंकि तुम बेस्ट जज हो।"रुपाली से छोटे हैं गौरव
अनुपमा सीरियल में अनुज से एज डिफरेंस को लेकर रुपाली ने कहा, "मुझे सोशल मीडिया पर कमेंट्स आते हैं कि, अरे वो मोटी है, वो अनुज (गौरव खन्ना) से बड़ी लगती है। मैं कहती हूं, हां मैं रियल लाइफ में भी अनुज से बड़ी हूं। वो 41 साल का है और मैं 45 साल की हूं। मुझे इस पर गर्व है। हम शो में अनुज और अनुपमा का किरदार निभाते हैं और उन्हें एक ही उम्र में दिखाया जाता है।"