जब Salman Khan की धमकी से डर गए थे बिग बॉस, कंटेस्टेंट को दोबारा शो के मंच पर नहीं रखने दिया कदम
बिग बॉस का रियलिटी शो सलमान खान (Salman Khan) के दम पर काफी चर्चित हुआ है। साल 2010 से छोटे पर्दे पर सलमान इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। इस दौरान भाईजान को कई बार बिग बॉस (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा भी आया है। एक बार तो उन्होंने बिग बॉस के घर के एक सदस्य को बीच शो से बाहर कर दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 24 दिसंबर 2016 कलर्स टीवी चैनल पर बिग बॉस का वीकेंड का वार चल रहा था। बतौर होस्ट सलमान खान (Salman Khan) घरवालों के सामने मौजूद थे। ब्लैक सूट बूट पहने भाईजान ने एक-एक कर के बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) के घर बीते हफ्ते में जो भी हुआ, उस पर बात करना शुरू किया। सलमान के निशाने पर उस वक्त बिग बॉस की एक फीमेल कंटेस्टेंट रहीं, जिन्होंने शो के अंदर बदतमीजी सारी हदें पार कर दीं।
बात तब बिगड़ गई जब वह सलमान खान के सामने भी अपने आप को कंट्रोल नहीं कर सकीं और गुस्से में आकर सलमान ने उन्हें बिना एलिमेशन के शो से बाहर निकाल दिया। आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी और वो कंटेस्टेंट थीं, इस लेख में जानते हैं।
इस कंटेस्टेंट को सलमान ने पंगा लेना पड़ा भारी
बिग बॉस के शो से भी बड़ी औकात है मेरी। इस शो से ज्यादा बड़ी औकात है मेरी।
बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा के ये कुछ बोल थे। उस सीजन उनके व्यवहार से बिग बॉस के घर का हर सदस्य परेशान था, जिस तरह से उन्होंने लोपा मुद्रा राउत को गालियां दी, अन्य सदस्यों को उल्टा सीधा बोला और तो और बिग बॉस को भी खूब सुनाया, वो सलमान खान भी बर्दाश्त नहीं कर पाए। ये भी पढ़ें- Salman Khan और शाह रुख खान की 'हाइट' को Hrithik Roshan ने बनाया था मुद्दा, करण जौहर के शो पर कसा था तंज
After getting under everyone's skin, @beingsalmankhan himself shows #PriyankaJagga her way out of the house on #BB10WeekendKaVaar! pic.twitter.com/rECOfEmq1s
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2016
उस वीकेंड के वार में सलमान ने प्रियंका को लास्ट वॉर्निंग दी, लेकिन प्रियंका कहां किसकी सुनने वाली थीं और उन्होंने भाईजान के सामने भी अपने तीखे तेवर रखे और घर से बाहर निकालने को कहा। सलमान ने उनको रुकने को कहा, लेकिन प्रियंका ने सारी हदें पार कर दीं और फिर गुस्से में सलमान खान ने बिना एविक्शन के उन्हें बिग बॉस 10 से बाहर कर दिया।