Bigg Boss 16: 1000 करोड़ फीस पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'इनकम टैक्स और ईडी भी नोटिस करता है और फिर...'
सलमान खान होस्ट ये शो 1 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है। शो के कई प्रोमो भी जारी हो चुके हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी शो की थीम के साथ कई नियमों में बदलाव किए गए हैं जो कि काफी दिलचस्प हैं।
By JagranEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 27 Sep 2022 11:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Salman Khan Fees : टीवी का अब तक का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस‘ का नया सीजन 16 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह ही इस सीजन को लेकर भी दर्शकों में काफी बज बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट के नाम से लेकर इसकी थीम, नए नियमों और इन सबसे ज्यादा शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर हमेशा ही चर्चा बनीं रहती है।
हर नए सीजन के साथ ही हर कोई जानने के लिए बेताब रहता है कि इस बार सलमान कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं। इस बार भी उनकी फीस को लेकर कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। कोई लाखों में तो कोई करोड़ों में बात कर रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान को एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये मिल रहे हैं। वहीं अब खुद सलमान ने अपनी भारी भरकम फीस की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 16 के पहले कंटेस्टेंट के नाम से सलमान खान ने उठाया पर्दा, ये फेमस यूट्यूबर घर में मचाएगा बवाल
1000 करोड़ रुपय फीस को लेकर ये क्या बोल गए सलमान
‘बिग बाॅस 16' के लाइव इवेंट में सलमान खान से मीडिया उनकी फीस को लेकर सवाल पूछा। हर सजीन आपकी फीस को लेकर खबरें आती हैं। इस सीजन आपकी फीस 1000 करोड़ रुपये है। ये सुनते ही सलमान बार-बार बोलते रहे कि ये झूठ है। इसके बाद वो एक हजार रुपये फीस पर बोले कि, अगर मुझे इतना मिल जाए ना तो मैं लाइफ में काम न करूं, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब मिलेगा। वहीं अगर ये मिल जाए ना जो प्राइज है तो मेरे लाइफ में बहुत सारे ऐसे खर्चे हैं जो सब उसमें चला जाता है।
Salman Khan exposes his fans and media portals on #BiggBoss16 pic.twitter.com/6Wa4JREpEp
— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) September 27, 2022