Bigg Boss OTT 2 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी ये सेलिब्रिटीज, एक डेंटिस्ट, दूसरी है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
Bigg Boss OTT 2 रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस विवादित लेकिन फेमस शो के लिए कई कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में दो नाम और जुड़ गया है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 10 Jun 2023 01:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: भारत के सबसे मशहूर और कंट्रोवर्शियल शो में जिसका नाम शुमार होता है, वह है 'बिग बॉस।' बिग बॉस जितना विवादित है, उतना ही लोकप्रिय भी। हर बार, बर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े दिखाए जाते हैं। इसके बाद भी यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहता है।
कन्फर्म हुए ये नाम
बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का दूसरा सीजन (Bigg Boss OTT 2) शुरू होने वाला है। इस सीजन को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे। इस अपकमिंग शो के लिए एक-एक कर कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें यूट्यूबर अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस पलक पुरसवानी, स्पिल्टिस्विला 11 फेम केविन अल्मासिफर, एक्टर अविनाश सचदेव, एक्ट्रेस जिया शंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार और मनीषा रानी का नाम सामने आ चुका है। मगर लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती।
ये दो स्टार्स भी दिखाएंगे शो में जलवा
बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए दो और नाम सामने आ चुके हैं। इनमें सोशल मीडिया की पॉपुलर स्टार अंजलि अरोड़ा और डेंटिस्ट बेबिका ध्रुव का नाम शामिल है। बेबिका एक्टर होने के साथ ही डेंटिस्ट भी हैं। अपनी इंस्टा बायो में उन्होंने खुद को एस्ट्रोलॉजर भी बताया है। इसी के साथ यह भी खबरें आ रहीं हैं कि अंजलि अरोड़ा शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं।जारी हुआ बिग बॉस ओटीटी 2 का एंथम
बता दें कि शुक्रवार को 'बिग बॉस ओटीटी 2' का एंथम सॉन्ग रिलीज हुआ था। इस एंथम सॉन्ग को रफ्तार ने आवाज दी है। बिग बॉस ओटीटी 2 की सबसे खास बात यह है कि इस बार 'बिग बॉस' खुद जनता होगी।लाइव इंटरेक्शन का मिलेगा मौका
बिग बॉस ओटीटी 2 में जनता को कंटेस्टेंट्स से लाइव इंटरेक्शन का मौका मिलेगा। ऑडियंस कंटेस्टेंट्स से राशन से लेकर टास्क के बारे में बात और इसी पर उन्हें अपना सुझाव दे सकेंगे।शो में होंगे ये फीचर्स भी
शो देखते टाइम लाइव कमेंट करने के लिए चैट ऑप्शन और इमोजी- मल्टीकैमरा स्ट्रीमिंग
- फ्री में देख सकेंगे शो
- घर के अंदर 360 डिग्री कैमरा व्यू
- एक्सक्लूजिव कट्स और 24 घंटे कंटेंट ड्रॉप