Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bigg Boss OTT 2 के लिए कन्फर्म हुए यह 10 नाम, अनुराग डोभाल से लेकर मनीषा रानी तक, नजर आएंगे ये सितारें

बिग बॉस ओटीटी 2 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। यूथ के बीच जबरदस्त हिट इस शो के पिछले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था वहीं इस सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे। शो के 10 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 11 Jun 2023 07:36 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Salman Khan, Anjali Arora, Awez Darbar and Manisha Rani

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2 Confirm Contestanst List: इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) की चर्चा सबसे तेज है। फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। 'बिग बॉस' भारत में दिखाए जाने वाले विवादित रियलिटी शो में से एक है, बावजूद इसके इस शो को देखने के लिए लोगों की दीवानगी देखने लायक होती है।

कुछ ही दिनों में 'बिग बॉस ओटीटी 2' शुरू होने वाले है। ऐसे में इस शो के लिए एक-एक कर कई कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म तौर पर सामने आ चुके हैं। अब तक कुछ 10 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जो बिग बॉस के घर में बिना मोबाइल, बिना टीवी या बिना किसी लग्जरी के रहेंगे। 'बिग बॉस ओटीटी 2' 17 जून से जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा। ऐसे में आइये जानते हैं कौन होंगे वह टॉप 10 कंटेस्टेंट्स, जो बिग बॉस के घर में दिखाएंगे अपना दमखम।

बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 10 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

  • अनुराग डोभाल (यूट्यूबर)
  • आवेज दरबार (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
  • बेबिका ध्रुव (डेंडिस्ट)
  • अंजलि अरोड़ा (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
  • जिया शंकर (एक्ट्रेस)
  • अविनाश सचदेव (एक्टर)
  • केविन अल्मासिफर (स्प्लिट्सविला फेम)
  • पलक पुरसवानी (एक्ट्रेस)
  • महेश पुजारी (क्रिएटिव प्रोड्यूसर)
  • मनीषा रानी (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)

क्या होगा नया?

इस बार के बिग बॉस का थीम जंगल आधारित होगा। शो का एंथम सॉन्ग कुछ ही दिनों पहले जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार पॉवर जनता के हाथ में होगी। यानी कि जनता ही असली बिग बॉस होगी। ऑडियंस को कंटेस्टेंट्स से लाइव इंटरेक्शन का मौका मिलेगा। इसके अलावा शो देखते टाइम लाइव कमेंट करने के लिए चैट ऑप्शन और इमोजी का एलिमेंट भी ऐड किया गया है।

जानें और क्या होगा खास?

  • मल्टीकैमरा स्ट्रीमिंग
  • फ्री में देख सकेंगे शो
  • घर के अंदर 360 डिग्री कैमरा व्यू
  • एक्सक्लूजिव कट्स और 24 घंटे कंटेंट ड्रॉप