Vaibhavi Upadhyaya की मौत से बुरी तरह टूट गए हैं मंगेतर जय, लिखा इमोशल नोट, पढ़कर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
आपको बात दें कि वैभवी उपाध्याय ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई में अपने किरदार जैसमीन मवानी के जरिए काफी लोकप्रियता पाई थी। इसके अलावा वैभवी ने कई और टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस के निधन ने उनके फैंस काफी दुखी हैं।
By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 30 May 2023 09:34 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। वैभवी के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
वैभवी के परिवार वाले और दोस्त इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। वैभवी की मौत के सदमे से उनके मंगेतर जय गांधी के लिए उबर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी बीच अब वैभवी के मंगेतर जय ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इस नोट को पढ़ने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।
वैभवी को याद कर इमोशनल हुए मंगेतर जय
वैभीवी उपाध्याय के मंगेतर जय गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभवी संग अपनी खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही इमोशनल नोट शेयर किया है। इस नोट में वह लिखते हैं, "हमारे पुनः मिलने तक... वो खूबसूरत पल जो हमने एक साथ बिताए, हमारे चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान ले आएंगे, अगर तुम्हारे साथ मुझे कुछ वक्त और बिताने के लिए मिलता.... हम पहले के जैसे बैठते, बातें करते जैसे पहले किया करते थे। तुम हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती थीं और हमेशा खास रहोगी। ये बात मुझे हमेशा चुभेगी कि अब तुम मेरे पास नहीं हो, लेकिन मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगी जब तक हम दोबारा नहीं मिल जाते। रेस्ट इन पीस माय लव।" जय ने इस नोट के साथ अपनी और वैभवी की जो तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।इसी साल होने वाली थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैभवी उपाध्याय और जय इसी साल शादी करने वाले थे। दोनों ने इसी साल फरवरी में सगाई की थी। उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। आपको बता दें कि वैभवी और जय कुछ समय पहले हिमाचल के ट्रिप पर गए थे। वहीं, 23 मई को दोनों जब कुल्लू के पास कार से कहीं घूमने जा रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आने की वजह से उनकी कार 50 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसी हादसे ने वैभवी की जान ले ही, जबकि जय को मामूली चोटें आईं।