Tanhaji The Unsung Warrior: 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर शरद केलकर ने कही ये बात
Sharad Kelkar on Tanhaji The Unsung Warrior फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर सूबेदार तानाजी मालुसरे की अनकही कहानी से प्रेरित होकर बनाई हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 25 Jul 2020 07:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर रविवार, 26 जुलाई को एक चैनल पर रात 8 बजे होनेवाला है। इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।इस फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई हैl उन्होंने दर्शकों से टेलीविजन प्रीमियर के दौरान फिल्म को देखने की अपील की हैंl उनका मानना है कि यह फिल्म एक सरल और मजबूत संदेश देती है कि हम सभी एक राष्ट्र के रूप में साथ रहने का प्रयास करें।
शरद केलकर कहते हैं, 'छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के महान योद्धा-राजाओं में से एक हैं। मैंने बचपन से उनकी और उनकी जीवन यात्रा की कई गाथाएं पढ़ी है। इसलिए आप कल्पना कर सकते हैं कि जब निर्माताओं ने इस प्रतिष्ठित चरित्र को निभाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो यह एक सपना सच होने जैसा था। महाराज को पर्दे पर निभाना मेरे लिए गर्व की बात थीl अभी तक के समग्र अनुभव ने मुझे विनम्र बना दिया है।'शरद केलकर आगे कहते है, 'छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांत लोगों के लिए अच्छे हैं और वह मेरे साथ आजीवन रहेंगे। उनका संदेश सरल है और इतनी खूबसूरती से लागू होता है कि हम अभी जिस समय में जी रहे हैं, इसमें भी उनका परीक्षण किया जाता है। मुझे लगता है कि लोगों के एक साथ आने और तानाजी के प्रेरक नेतृत्व और भाग्य को देखने के लिए 26 जुलाई, 2020 को रात 8 बजे स्टार प्लस पर देखना चाहिए है।'
'फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' सूबेदार तानाजी मालुसरे की अनकही कहानी से प्रेरित होकर बनाई हैl फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थींl इस फिल्म ने कमाई के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए थेl शरद केलकर ने इसके पहले फिल्म बाहुबली में प्रभास की आवाज बने थे और इसके चलते यह फिल्म पूरे भारत वर्ष में कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ पाईl