Move to Jagran APP

Shark Tank India शो के जजों की बदल गई जिंदगी, अनुपम ने डिज्नीलैंड में सुना पिच, पियूष ने क्लिक करवाई सेल्फी

Shark Tank India शार्क टैंक इंडिया में कई जज है। इन जजों की जिंदगी भी बदल गई है। कई जजों ने अपने अनुभव कई अवसर पर शेयर किए थे। इनमें पियूष बंसल अनुपम मित्तल नमिता थापर जैसे नाम शामिल है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 29 Jan 2023 06:17 PM (IST)
Hero Image
Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया 2 काफी पसंद किया जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India Judges: शार्क टैंक इंडिया टीवी का लोकप्रिय शो बन गया है। इसका दूसरा सीजन भी काफी पसंद किया जा रहा। इस शो के कारण शो के जज भी काफी पॉपुलर हुए हैं। कई अवसर पर उन्होंने अपनी व्यक्तिगत कहानियां सुनाई है। 

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता ने कौन बनेगा करोड़पति में कहा था, 'जब मैं वॉशरूम में होता हूं लोग तब भी आकर मुझे बिजनेस आइडिया पिच करने लगते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि समय बदल गया है। इसके चलते मेरे ब्रांड को काफी फायदा हुआ है और उनकी सोशल मीडिया इमेज भी चेंज हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने के बाद उनकी वाइफ तस्वीरें कपल तौर पर ज्यादा शेयर करती है। 

अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल ने कहा कि शार्क टैंक इंडिया करने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे हैं और वह जहां भी जाते हैं उन्हें बिजनेस आइडिया लोग सुनाने लगते हैं। उन्होंने एक पिच आईडिया तो डिज्नीलैंड में रोलर-कोस्टर राइड के दौरान सुना। वह कहते हैं, 'कुछ महीने पहले मैं मेरी पत्नी और बेटी डिज्नीलैंड गए थे, जहां हम एक एम्यूजमेंट पार्क में रोलर-कोस्टर को राइड कर रहे थे। इसमें मैं, मेरी पत्नी, मेरी बेटी और तीन और लोग बैठे थे। जब उन्हें यह बात समझ में आई कि मैं शार्क टैंक इंडिया से हूं तो उन्होंने मुझे उस रोलर कोस्टर राइड में ही पिच करना शुरू कर दिया।' 

यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra ने की 'बड़ी अनाउंसमेंट' करने की घोषणा, फैंस ने पूछा- कियारा आडवाणी से शादी...

विनीता सिंह

विनीता ने अपनी सक्सेस स्टोरी सुनाते हुए कहा, 'जब मैं मेरे बच्चों के साथ पार्क जाती हूं। छोटी बच्ची है जो कि 6 से 7 साल की होगी। वह मेरे पास आती है और कहती हैं कि उन्हें भी उद्योगपति बनना है। जब मैं बड़ी हो रही थी तो मेरी रोल मॉडल से बहुत कम थी लेकिन जब मैं आज यंग बच्चियों को देखती हूं कि उन्हें उद्योगपति बनना है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।' 

पियूष बंसल

पियूष बंसल ने खुलासा किया कि उन्हें हर जगह फैन फॉलो करते हैं। मैं कई बार अपनी गाड़ियों में छुप जाता हूं। वहीं, कई बार मुझे गाड़ियों से निकलकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करना पड़ता है। जब मैं घर पहुंचता हूं तो देखता हूं मेरे पीछे कोई और गाड़ी आकर रुकी है और वह भी मुझे देखकर हाथ हिला रहे हैं। कई बार एयरपोर्ट पर स्टाफ मुझे पहचान जाता है और मुझसे सेल्फी लेने की मांग करता है। मुझे व्यक्तिगत समय नहीं मिल पाता। लोग अपने आइडिया पिच करते रहते हैं।'

यह भी पढ़ें: Pathaan की सफलता से गदगद हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बताया शाह रुख खान को यूनिवर्सल सुपरस्टार, होने लगी ट्रोल

अमित जैन

अमित जैन अमित जैन शो में पहली बार नजर आए हैं। उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, 'जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला कि वह शार्क टैंक इंडिया में जज बन रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपने बिजनेस आइडियाज देने शुरू कर दिए ताकि वे उनके आइडिया में निवेश करें।'

नमिता थापर

नमिता थापर ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि शुरुआत में उनके दोस्तों ने जलन के कारण मना किया था कि वे शो देख रहे हैं। वे शार्क टैंक इंडिया को छोटा साबित करना चाहते थे लेकिन जब यह शो हिट हो गया तो अब उन्होंने स्वीकार किया है और मुझे देखते ही कहते है, 'एक्सपर्टाइजेज वाली।'