Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shark Tank India की गजल अलघ ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदी इलेक्ट्रिक कार, नई चमचमाती गाड़ी के आगे दिया बोल्ड पोज

Ghazal Alagh bought Audi e tron गजल अलघ ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी हैl गजल अलघ के अलावा शार्क टैंक इंडिया में अशनीर ग्रोवर पियूष बंसल विनीता सिंह नमिता थापर अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल शो के को जज हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 05 May 2022 07:12 AM (IST)
Hero Image
Ghazal Alagh bought Audi e tron: गजल अलघ ने गाड़ी के साथ बोल्ड अंदाज में पोज भी किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Ghazal Alagh bought Audi e tron: शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाली को जज गजल अलघ ने अपने लिए ऑडी ईट्रॉन गाड़ी खरीदी हैl इस गाड़ी की कीमत एक करोड़ 19 लाख रुपए हैंl गजल अलग मामा अर्थ की फाउंडर हैंl गजल अलघ और वरुण अलघ ने ऑडी ईट्रॉन गाड़ी खरीदी हैl गजल ने नई गाड़ी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैl खास बात यह है कि गाड़ी का नंबर भी आ चुका हैl

शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाली गजल काफी खुश नजर आ रही हैl तस्वीरों में दोनों को रेड कलर की ऑडी इलेक्ट्रिक कार के आगे खड़े होकर पोज देते हुए देखें जा सकते हैl इस गाड़ी की कीमत करोड़ों में हैl फोटो वायरल होने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैंl

View this post on Instagram

A post shared by Ghazal Alagh (@ghazalalagh)

तस्वीरें शेयर करते हुए गजल ने लिखा है, 'सस्टेनेबिलिटी की चाभी इनोवेशन हैl मेरी ऑडी ईट्रॉन मुझे कंफर्ट के अलावा सस्टेनेबल भविष्य का विकल्प भी देती हैl यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ी है और एक शानदार ड्राइविंग का अनुभव देती हैl तस्वीरों में वरुण और गजल को कार के पास खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता हैl इस अवसर पर गजल अलघ ने थाई हाई वन पीस ड्रेस पहन रखा हैl इसके अलावा उन्होंने हाई हील्स पहन रखी हैl गजल अलघ के बाल खुले हुए हैं और वह बोल्ड अंदाज में पोज दे रही हैl

View this post on Instagram

A post shared by Ghazal Alagh (@ghazalalagh)

वरुण और गजल ने 2016 में मामाअर्थ बनाया थाl इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि वह अपने बेटे अगस्त्य के लिए अच्छे और सुरक्षित उत्पाद नहीं खोज पा रही थीl गजल अलघ ने कहा, '3 वर्ष पहले मेरे बेटे अगस्त्स्य को लेकर हमें समझ में आई कि उसके लिए सुरक्षित उत्पाद नहीं हैl हमने हमारे दोस्तों और परिवार के लोगों से नेचुरल प्रोडक्ट विदेश से लेकर आने के लिए कहाl हम अकेले नहीं हैंl कई लोग ऐसे हैंl हमने फैक्टरी स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए अपने माल को बनाया और मामा अर्थ फाउंडेशन बनायाl'

View this post on Instagram

A post shared by Ghazal Alagh (@ghazalalagh)