Shark Tank India की नमिता थापर ने पसंदीदा स्टार्टअप में किया इन्वेस्ट, पहले चुक गई थी मौका
Shark Tank India updates नमिता थापर ने जानकारी दी है कि शार्क टैंक इंडिया में 2 स्टार्टअप में निवेश करने से चुक जाने के बाद अब उन्होंने उनमें से एक में निवेश किया है और इसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2022 06:55 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India updates: शार्क टैंक इंडिया में जज बनकर नजर आई नमिता थापर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्होंने किसान पांडुरंग तावडे के स्टार्टअप में निवेश किया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर पांडुरंग के परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहले इसमें निवेश करने से चूक जाने का उन्हें बाद में बहुत पछतावा हुआ हैl
नमिता थापर ने किसान पांडुरंग तावडे के स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हैनमिता थापर एम केयर फार्मास्यूटिकल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैl इसके अलावा वह शार्क टैंक इंडिया की को जज भी हैl अब उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने किसान पांडुरंग तावडे के स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हैl उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि पांडुरंग और कमलेश के स्टार्टअप में पैसा निवेश नहीं करने का उन्हें दुख हैl
View this post on Instagram
'शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन पर मुझसे दो चूक हो गई थी'नमिता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे वीकेंड की सकारात्मक शुरुआत हुई हैl शार्क टैंक के पहले सीजन पर मुझसे दो चूक हो गई थीl मैंने जुगाड़ू कमलेश और दूसरा पांडुरंग तावडे के स्टार्टअप में निवेश नहीं किया थाl आज मैंने पांडुरंग की कंपनी में निवेश किया हैl एग्रो टूरिज्म मेरे दिल के काफी करीब हैl मैं उनके साथ जुड़कर काफी खुश महसूस कर रही हूंl अब मैं इसे पूरे भारत भर में ले जाऊंगी और हमारे गांव की खूबसूरती विश्व को दिखाऊंगीl' इसपर कमलेश ने दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'बहुत अच्छाl'
नमिता थापर के अलावा अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और पियूष बंसल जज रह चुके हैंइसके पहले नमिता थापर ने जानकारी दी थी कि वह कुछ स्टार्टअप में इन्वेस्ट नहीं कर पाई है, जिसका उन्हें दुख हैl नमिता थापर के अलावा शो में अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, गजल अलग और पियूष बंसल जज रह चुके हैंl इस शो के नए सीजन की बड़ी तेजी से प्रतीक्षा की जा रही है।