Move to Jagran APP

Shark Tank India के जज अशनीर ग्रोवर का खुलासा, सभी शार्क फेमस होने के लिए...

Shark Tank India Updates शार्क टैंक इंडिया के को जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने कहा है कि शो पर आए सभी जज फेमस होने के लिए आए थेl अशनीर ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 05:56 PM (IST)
Hero Image
Shark Tank India Updates: शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India Updates: अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में खुलासा किया है कि शार्क टैंक इंडिया के सभी जज शो मे फेमस होने के लिए आए थेl शार्क टैंक इंडिया भारत में अपनी तरह का पहला शो है, जिसमें बिजनेस आइडियाज पर पैसा निवेश किया जाता हैl यह शो 24 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ थाl इसमें एस्पायरिंग एंटरप्रेन्योर्स भाग लेने पहुंचे थे, जहां वह अपने बिजनेस आइडिया को पिच करते थेl इसके बाद जिनको भी आइडिया अच्छा लगता थाl वे इसमें पैसा निवेश करते थेl

यह भी पढ़ें: Avneet Kaur Oops Moments: एक्ट्रेस अवनीत कौर हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, करा रही थी हॉट फोटोशूट, दिखने लगा...

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में कई जज नजर आए थे

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अशनीर ग्रोवर, गजल अलग और पीयूष बंसल बतौर जज नजर आए थेl सभी पहली बार किसी शो को जज करते नजर आए थे और उन्हें इस शो से काफी लोकप्रियता भी मिलीl अब शो के को जज रहे अशनीर ग्रोवर ने एक खुलासा किया कि सभी जजों ने इस शो में इसलिए भाग लिया था ताकि वे फेमस हो सकेl

यह भी पढ़ें: Tanishaa Mukerji Ganga Video: तनीषा मुखर्जी ने गंगा में लगाई डुबकी, फैंस ने कहा- बहुत ही सुंदर

View this post on Instagram

A post shared by Ashneer Grover (@ashneer.grover)

शार्क टैंक इंडिया अमेरिकन रियलिटी शो का रूपांतरण है

शार्क टैंक इंडिया अमेरिकन रियलिटी शो का रूपांतरण हैl इसमें शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल, बोट के अमन गुप्ता, विनीता सिंह, गजल अलग, लेंसकार्ट के पीयूष बंसल, नमिता थापर जैसे लोग नजर आए थेl

View this post on Instagram

A post shared by Ashneer Grover (@ashneer.grover)

अशनीर ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में यह बातें कही है

अब अशनीर ने मास्टर यूनियन यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बातें कही हैl उन्होंने कहा, 'सभी के साथ बात करोगे तो वे अपने-अपने कारण बताएंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन मैं सभी के कारण एक साथ बताती हूं कि सभी शो पर इसलिए आए ताकि वे फेमस हो सकेl सभी पढ़े लिखे हैंl सभी ने व्यापार किया हैl हम सभी यहां फेमस होने आए थेl' उन्होंने यह भी कहा कि फेमस होना कोई बुरी बात नहीं हैl शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन पर जल्द शुरू होगाl इसकी घोषणा कर दी गई हैl 

View this post on Instagram

A post shared by Ashneer Grover (@ashneer.grover)