शहजादा धामी ने YRKKH से निकाले जाने का बताया हैरान करने वाला सच, 'सर' न कहने पर उनके साथ होने लगा था ऐसा बर्ताव
टीवी इंडस्ट्री के फेमस और लंबे चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कास्ट में पिछले कुछ टाइम में काफी बदलाव हुआ है। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के शो से निकाले जाने के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय तक कंट्रोवर्सी से घिरा रहा। अभी तक शहजादा धामी ने इस पर चुप्पी साधी थी लेकिन अब उन्होंने असल घटना का खुलासा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। YRKKH Actor Shehzada Dhami: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कुछ टाइम से अलग-अलग वजहों से लाइमलाइट में बना हुआ है। प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) का ये शो पिछले कुछ समय से अपनी इंट्रेस्टिंग स्टोरी लाइन को लेकर नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी के चलते लाइमलाइट में बना रहा। अरमान पौद्दार के रोल में नजर आने वाले शहजादा धामी को कुछ महीनों पहले ही शो से निकाला गया। इस पर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी, जिस पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।
शहजादा ने बताया निकाले जाने का सच
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शहजादा धामी ने उस दिन और उस घटना का सच बताया, जो उनके लिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर आखिरी बन गया। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जेनरेशन गैप के बाद नैतिक की चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। अभी लोगों ने अरमान के रोल में शहजादा धामी को स्वीकार किया ही था कि उनके निकाले जाने की खबरें बाहर आईं। उनके साथ 'रुही' का रोल प्ले करने वालीं प्रतीक्षा होनमुखे को भी शो से निकाल दिया गया।
राजन शाही ने इस बारे में अपना पक्ष पहले ही रख दिया था। अब सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में शहजादा धामी ने बताया कि सेट पर उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता था। एक्टर ने कहा कि वह शूटिंग से पहले उनको सबको ग्रीट करने की आदत है। डायरेक्टर रोमेश कालरा और उनकी उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है, इसलिए वह उन्हें 'भाई' कहकर बुलाते थे। एक दिन उनके पास नशे में एक स्टाफ आया और उन्हें वह बताने लगा जो डायरेक्टर ने उनके लिए कहा था।