Move to Jagran APP

Sidharth Shukla Death Anniversary: दुनियाभर से 40 लोगों को पछाड़ बने थे बेस्ट मॉडल, ऐसे मिला था पहला बड़ा चांस

Sidharth Shukla Death Anniversary सिद्धार्थ शुक्ला आज भले ही हमारे बीच न मौजूद हों लेकिन फैंस के दिलों में उनकी हर याद आज भी जिन्दा है। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने मॉडलिंग दिनों में पिता को खोने के बाद मां रीता और दो बहनों की जिम्मेदारी संभाली।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 10:44 AM (IST)
Hero Image
Sidharth Shukla Death Anniversary know interesting facts about his personal and professional life. Photo Credit/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन।Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का एक ऐसा नाम, जिसे आज भी फैंस नहीं भुला पाए हैं। साल 2021 सिद्धार्थ के परिवार के लिए तो जितना मुश्किल था, उतना ही मुश्किल उनके फैंस और शहनाज गिल के लिए था। 2 सितंबर 2021 में टीवी के हार्ट थ्रोब सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से बॉलीवुड सहित पूरे देश को अंदर से झकझोर दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। 1 साल बाद भी जब भी सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी कोई पोस्ट देखते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर आज हम उनके करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

बतौर मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला ने की थी अपने करियर की शुरुआत

हिंदू ब्राह्मण फैमिली में जन्में सिद्धार्थ शुक्ला एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अशोक शुक्ला सिविल इंजीनियर थे और मां हाउस वाइफ हैं। जब सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग करते थे उस दौरान ही लंग्स खराब होने की वजह से उनके पिता का निधन हो गया था और मां और दो बहनों और पूरे घर को संभालने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ के कंधों पर आ गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2004 में मॉडलिंग करियर शुरू किया था और साल 2005 में उन्होंने तुर्की में हुए मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और पूरी दुनियाभर से 40 मॉडल्स को हराकर उन्होंने बेस्ट मॉडल का खिताब जीता।

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

टीवी से नहीं इस एड से सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार किया था कैमरा फेस

बेस्ट मॉडल का खिताब जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी में नहीं बल्कि एड शूट से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बजाज एवरेज, और आईसीआईसीआई के लिए एड शूट किया। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के इला अरुण द्वारा गाए गाने 'रेशम का रुमाल' में भी एक्ट किया। इसके बाद साल 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। उनका पहला शो बाबुल का आंगन छूटे ना था, जिसमें उन्होंने शुभ राणावत का किरदार निभाया था। इस किरदार के बाद वह कई सीरियल में नजर आए। उन्हें टीवी पर असली पहचान सीरियल 'बालिका वधु' से मिली। इस शो में उन्होंने शिवराज शेखर का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'दिल से दिल तक' में भी काम किया, जिसमें उनकी और रश्मि देसाई की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

टीवी के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी किया काम

सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के अलावा कई रियलिटी शोज भी किए और शो होस्ट भी किए। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2014 में रिलीज हुई वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने अंगद का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'बिजनेस इन कजाकिस्तान' फिल्म में भी काम किया। टीवी और फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे। इस सीरीज को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। इन सबके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज भी जीते।

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

शहनाज गिल के साथ फैंस ने पसंद की उनकी जोड़ी

सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 मील का पत्थर साबित हुआ। इस शो में सिर्फ सिद्धार्थ के वन लाइनर्स को ही फैंस ने पसंद नहीं किया बल्कि उनके एंग्री यंग मैन एटिट्यूड ने भी लोगों को बहुत इम्प्रेस किया। सिद्धार्थ शुक्ला ने न सिर्फ बिग बॉस 13 के शो की ट्राफी जीती, बल्कि इसी शो में उनकी मुलाकात शहनाज गिल से हुई और दोनों की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि फैंस ने उनके नाम को मिलाकर सिडनाज का नाम दे दिया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने शहनाज गिल को काफी अंदर से तोड़ दिया था। जिसके बाद हमेशा मुस्कुराने वालीं शहनाज ने मीडिया से ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। हालांकि अब शहनाज अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और एक से एक प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। आज भी कई मौकों पर वह सिद्धार्थ को याद करती दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए रीता मां और बहनों ने रखी प्रार्थना सभा, शहनाज गिल नहीं आईं नजर

Sidharth Shehnaaz Video: अधूरी रही सिडनाज की कहानी, ये वीडियो देख खूब याद आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला

Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कितनी बदल गईं है शहनाज गिल, ऐसा गुजरा यह एक साल