Sidharth Shukla की मौत पर भावुक एकता कपूर, ‘कभी नहीं सोचा था अगस्त्य राव की कहानी का अंत इस तरह होगा!’
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता थे। सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’ से की थी। इसके बाद एक्टर ने कई सीरियल्स में काम किया और अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे।
By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Fri, 03 Sep 2021 02:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता थे। सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’ से की थी। इसके बाद एक्टर ने कई सीरियल्स में काम किया और अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे। सिद्धार्थ के जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री को एक धक्का लगा है। सिद्धार्थ को याद कर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी भावुक हो रहे हैं और उनसे जुड़ी यादें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं।
फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर एक्ता कपूर ने भी सिद्धार्थ की याद में आज एक पोस्ट शेयर किया है जिमसें साफ ज़ाहिर हो रहा है कि सिद्धार्थ की मौत से उन्हें कितना धक्का लगा है। एकता कपूर ने अपने इस पोस्ट में इशारों-इशारों में सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया है कि किस तरह दो यंग और दिग्गज अभिनेता इस दुनिया को छोड़कर चले गए। एकता ने अपने पोस्ट में सिद्धार्थ की एक फोटोज़ शेयर की है जिसमें वो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ के अगस्त्य राव के लुक में नज़र आ रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए एकता ने लिखा, ‘कल से पूरी तरह सुन्न हूं! वही फीलिंग है जो पिछले साल थी। दो जवान लोग... और एक अनियोजित नियति। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे सिद्धार्थ। कभी नहीं सोचा था कि अगस्त्य राव की कहानी का इस तरह अंत होगा। तुम्हारे परिवार और फैंस को हिम्मत मिले। मैं ये प्यार से कह सकती हूं कि हमारे शो को उनके प्रशंसकों ने प्यार किया!'।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सिद्धार्थ की मौत हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही हो चुकी थी इस खबर को ख़ुद कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कन्फर्म किया था। सिद्धार्थ को सुबह करीब 10:32 बजे मुंबई जूहू के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कूपर हॉस्पिल के डीन डॉक्टर शैलेश मोहितने ने पीटीआई से बातचीत में बताया था कि, ‘उन्हें हॉस्पिटल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी, उन्हें इसी अवस्था में हॉस्पिटल में लाया गया था'।