Aashiesh Sharrma: 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर आगबबूला हुए टीवी के 'राम', बोले- 'लग रहा व्हाट्सएप फॉरवर्ड से बनाया'
Adipurush Controversy ओम राउत की निर्देशित फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही विवादों में छाई है। ऑडियंस तो फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर की धज्जियां उड़ा रहे हैं सितारे भी फिल्म पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में सिया के राम एक्टर आशीष शर्मा ने आदिपुरुष पर अपनी राय रखी है और इसे व्हाट्सएप फॉरवर्ड बताया है।
आशीष शर्मा का फूटा आदिपुरुष के मेकर्स पर गुस्सा
"पहले मैं बहुत एक्साइटेड था, क्योंकि मुझे लगा कि हमारा सिनेमा हमारे धर्मग्रंथों के प्रति जाग रहा है। हम लंबे समय से अपने ही धर्मग्रंथों से अनजान थे। आपको इससे काफी उम्मीदें हो जाती हैं और जब आप एक ऑडियंस के पॉइंट ऑफ व्यू से इस तरह की चीजें देखते हैं तो ये वाकई निराश करती हैं और आर्टिस्ट के तौर पर तो ये और भी निराशाजनक है। फिल्म में इरादे और शोध की कमी है। यह रामायण बनाने का एक आलसी प्रयास है और ऐसा लगता है जैसे आपने इसे व्हाट्सएप फॉरवर्ड से बनाया है। यह इस समय देश में हिंदू लहर को भुनाने की कोशिश जैसा है।"
क्या वेस्टर्न स्टाइल की नकल कर रहें इंडियन प्रोड्यूसर?
आशीष शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिल्म मेकर्स के बारे में ये भी कहा कि वह वेस्टर्न फिल्मों की नकल कर रहे हैं। आशीष ने आगे कहा-"हमारे फिल्म निर्माता हीन भावना से पीड़ित हैं। हम अपनी संस्कृति और समाज को उसी तरह पेश करने में शर्म महसूस करते हैं, जैसे वह है। इस पर गर्व महसूस करने की बजाय हम वेस्टर्न स्टाइल की फिल्म मेकिंग कर रहे हैं। मुझे पता है कि वे टेक्नोलॉजी में काफी आगे हैं। इसलिए आप टेक्नोलॉजी लें, रिसॉर्सेस का इस्तेमाल करें, लेकिन एक भारतीय स्टोरी बताएं। भारतीय कहानी का वेस्टर्न वर्जन न बताएं।"