Best Movies of Sridevi: चांदनी से इंग्लिश-विंग्लिश तक, श्रीदेवी की ये फिल्में हैं यादगार
Best Movies of Sridevi श्रीदेवी के लिए फैंस के बीच जिस तरह की दीवानगी थी वैसी दूसरी किसी अभिनेत्री के लिए नहीं हुआ करती थी। श्रीदेवी हिन्दी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल रहीं हैं जिन्होंने हर तरह के रोल को दिल से निभाकर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 200 से अधीक फिल्मों में अभिनय किया था।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 11 Aug 2023 03:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Best Movies of Sridevi: बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी का 13 अगस्त को जन्मदिन है। श्रीदेवी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो चुलबुले किरदार से लेकर सीरियस रोल तक में अपनी छाप छोड़ जाती हैं।
श्रीदेवी भले ही जा चुकी हैं, लेकिन उनका अभिनय आज भी फिल्मों के माध्यम से हम तक पहुंच रहा है। आइए जानते हैं श्रीदेवी की बेस्ट परफॉर्मेंसेस के बारे में
मॉम (2017)
श्रीदेवी की यह फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग है। इसमें श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आये थे। फिल्म में श्रीदेवी एक मिडिल क्लास परीवार से हैं और एक मां किरदार निभाती हैं, जो अपनी बेटी को बहुत चाहती है। मगर कुछ दरिंदे उसकी बेटी को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म करते हैं। जिसके बाद बेटी की मां उन सभी दरिंदो से बदला लेने के लिए निकल पड़ती है। फिल्म में श्रीदेवी ने जबरदस्त एक्टिंग की थी।इंग्लिश विंग्लिश (2012)
इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक हाउसवाइफ की भूमिका निभाई थी, जिसके बच्चे और पति उसकी खराब इंग्लिश का अक्सर मजाक उड़ाते रहते थे। जिसके बाद वह अंग्रेजी सीखने का फैसला करती है और लंदन के एक कोचिंग सेंटर से अंग्रेजी सीखती है।इस दौरान उसे कई पड़ावों से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन वह अपना दृढ़ निश्चय बनाए रखती है। इस फिल्म को श्रीदेवी की कमबैक फिल्म के तौर पर देखा जाता है। उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म ने दूसरे देशों में अछ्छी कमाई की थी।