Move to Jagran APP

Surbhi Chandna ने एयरलाइन कंपनी पर लगाया मेंटल टॉर्चर का आरोप, फैंस से कहा- 'सफर करने से पहले 100 बार सोचना'

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना के साथ फ्लाइट में मिसबिहेव हुआ जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर एयरलाइन कंपनी को सबसे खराब बताया। एक्ट्रेस ने कंपनी और स्टाफ पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि स्टाफ ने झूठे वादे किए और उनकी कोई मदद नहीं की। एक्ट्रेस ने इसे सबसे बेकार बताया।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 14 Jan 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
सुरभि चंदना ने एयरलाइन कंपनी पर लगाया टॉर्चर का आरोप। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर एक एयरलाइन कंपनी पर गुस्सा निकाला है। हाल ही में, सुरभि को अपनी मां के लिए फ्लाइट के जरिए कुछ सामान भेजना था, लेकिन फ्लाइट डिले और स्टाफ के झूठे वादों से एक्ट्रेस इतना तंग आ गईं कि उन्होंने उस एयरलाइन कंपनी को सबसे बेकार बता दिया। 

यही नहीं, सुरभि चंदना ने कंपनी पर मेंटल टॉर्चर का आरोप लगाया। उनका कहना है कि स्टाफ ने उनके साथ बद्तमीजी की और जानकारी देने की बजाय झूठे वादे किए।

एयरलाइन कंपनी पर भड़कीं सुरभि चंदना

सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर विस्तारा कंपनी की वजह से हुई परेशानी पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "सबसे खराब एयरलाइन का पुरस्कार जाता है एयर विस्तारा को। एक प्रायोरिटी बैग को उन कारणों से उतार दिया गया, जिनसे वह अच्छी तरह से वाकिफ थे। उन्होंने पूरा दिन बर्बाद कर दिया है और मुझे अभी भी आश्वस्त नहीं किया गया है कि बैग सही समय पर मां तक पहुंच गया है या नहीं। अयोग्य कर्मचारियों द्वारा झूठे वादे, एयरलाइन द्वारा भयानक देरी।"

Surbhi Chandana

सुरभि चंदना के इस पोस्ट पर विस्तारा कंपनी से रिप्लाई आया। कंपनी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "हाय मिस सुरभि। हम आपके असंतोष के बारे में जानकर चिंतित हैं।" कंपनी ने एक्ट्रेस की मदद करने का आश्वासन दिया।  

यह भी पढ़ें- Naagin: पर्दे पर जहरीली और असल जिंदगी में बेहद कातिलाना हैं एकता कपूर की नागिनें, बोल्डनेस उड़ा देंगी आपके होश

सुरभि चंदना ने मेंटल हैरेसमेंट का लगाया आरोप

सुरभि चंदना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर गुस्सा जाहिर किया और एयरलाइन कंपनी पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया। सुरभि ने कैप्शन में लिखा, "उन्होंने इतना भी भरोसा नहीं दिलाया कि बैग मिलने के बाद उसे भेजने के लिए वेंडर का अरेंजमेंट्स कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया। अयोग्य कर्मचारियों के झूठे वादों के चलते मेंटल हैरेसमेंट हुआ है।

Surbhi Chandana

सुरभि चंदना ने फैंस को विस्तारा एयरलाइन में उड़ान भरने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा कि लोग इस एयरलाइन से ट्रेवल करने से पहले 100 बार सोचें। 

यह भी पढ़ें- Surbhi Chandna का थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखा हॉट अंदाज, थाईलैंड में रोमांटिक डेट एन्जॉय करती दिखीं 'नागिन'