Nitesh Pandey Death: सुरभि तिवारी ने बताई नितेश पांडे के निधन से जुड़ी पूरी कहानी, कहा- नहीं हुआ था यकीन
Nitesh Pandey Death एक्टिंग वर्ल्ड में 20 से अधिक वर्षों से एक्टिव रहे नितेश पांडे अब हम सबके बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को हिला कर रख दिया है। वहीं सुरभि तिवारी ने उनसे जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 24 May 2023 12:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे से कलाकारों की मौत की खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। पहले आदित्य सिंह राजपूत, फिर वैभवी उपाध्याय और अब 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे की मौत ने टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि नितेश पांडे का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
दिवंगत अभिनेता नितेश लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े थे। उनकी अच्छी दोस्त और को-स्टार रहीं सुरभि तिवारी ने उनसे जुड़ी कुछ यादों के बारे में बात की है। नितेश पांडे ने 'दबंग 2', 'मदारी', 'मेरे यार की शादी है' जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
लंबे समय से जुड़े रहे ग्लैमर जगत से
'तेजस' सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले नितेश पांडे लंबे समय से ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े रहे। उनका इस दुनिया को कम उम्र छोड़ कर चले जाना उनके सभी चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने नितेश पांडे के निधन की खबर पर एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कुछ बातें कही हैं।नहीं हुआ था निधन की खबर पर यकीन
सुरभि तिवारी ने कहा कि उन्हें डायरेक्टर सिद्धार्थ नागर का पोस्ट देखकर नितेश पांडे के निधन की खबर मिली। पोस्ट देखने के बाद उन्हें कॉल किया, तो पता लगा कि नितेश पांडे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सिद्धार्थ नागर ने उनसे कहा कि ये बहुत शॉकिंग खबर है।
हमेशा गाइड करते थे नितेश पांडे
नितेश पांडे ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला शो 1995 में आया था, जिसका नाम तेजस था। सुरभि ने कहा, ''मैं 90 के दशक से उन्हें जानती हूं, हम कुछ पाइलेट प्रॉजेक्ट के लिए साथ काम कर चुके थे। इसके बाद 2002 या 2003 में एड शूट में साथ काम किया था। फिर हम पार्टी में मिल ही जाते थे। 2017 में उनके साथ एक रिश्ता साझेदारी का सीरियल में काम किया था, और हमने करीब आठ महीने तक शूट किया।''सुरभि ने कहा कि उन्हें फिल्म या ओटीटी से जुड़ी कोई भी गाइडेंस चाहिए होती थी, तो वह उन्हें ही फोन करती थीं। अभी भी वह जिस फिल्म के लिए काम कर रही हैं, इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी चाहिए थी, जिसके लिए नितेश पांडे ने उन्हें अच्छे से गाइड किया।