'तारक मेहता...' एक्टर Gurucharan Singh की माली हालत थी खस्ता, फिर भी 10 बैंक अकाउंट्स कर रहे थे ऑपरेट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर गुरचरण सिंह को गायब हुए अब काफी दिन हो चुके हैं। एक्टर के पिता ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इस बीच गुरचरण सिंह के केस में नई अपडेट आई है जो उनकी माली हालत से जुड़ी हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर गुरचरण सिंह के मिसिंग केस में नए- नए अपडेट्स आ रहे हैं। एक्टर 22 अप्रैल के बाद से गुमशुदा हैं। पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच केस को लेकर नया अपडेट आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में गुरचरण सिंह की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में पता चला है।
इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि एक्टर एक साथ 10 बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जो इस पूरे केस में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है।
यह भी पढ़ें- टूटा फैंस के सब्र का बांध, TMKOC एक्टर Gurucharan Singh के 15 दिन से लापता होने पर यूजर्स ने उठाये ऐसे सवाल
माली हालत नहीं थी ठीक
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस की नई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि गुरुचरण सिंह पैसों के लेनदेन के लिए कई बैंक अकाउंट्स ऑपरेट कर रहे थे। हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन ऐसा बताया जाता है कि वे अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को ये भी पता चला कि वो 10 से ज्यादा बैंक खाते इस्तेमाल करते थे।
10 बैंक अकाउंट कर रहे थे ऑपरेट
गुरुचरण सिंह काफी ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। खबर के अनुसार, वो एक बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते थे। ऐसा वो अपने खाते पर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए कर रहे थे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि गुरुचरण सिंह ने आखिरी बार एटीएम से 14,000 रुपये निकाले थे। उसके बाद की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें- दो हफ्तों से लापता Gurucharan Singh के परिवार का हुआ बुरा हाल, TMKOC एक्टर के पिता ने कहा- बस अब हम पुलिस...