Move to Jagran APP

‘तारक मेहता' छोड़ते ही जेनिफर मिस्त्री के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, कॉमेडी के बाद अब इस अवतार में आएंगी नजर

आपको बता दें कि पिछले महीने जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ मानसिक और यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था। इस मामले के सामने आने के बाद शो के कई लोगों ने जेनिफर का सपोर्ट करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। वहीं अब जेनिफर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Sat, 08 Jul 2023 11:20 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit: Jennifer Mistry Photo Instagram Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। Jennifer Mistry On New Role: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम टीवी की जानी मानी अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। असित मोदी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर जेनिफर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बात को लेकर काफी बवाल मचा था। वहीं, अब जेनिफर को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेगें। जेनिफर एक नए अवतार के साथ पर्दे पर फिर से वापसी कर रही हैं।

जेनिफर मिस्त्री एक म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर मिस्त्री के हाथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है। जेनिफर के एक नए म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करती दिखेंगी। इस म्यूजिक वीडियो में वह 3 साल की बच्ची की मां की भूमिका निभाएंगी। इसमें वह बच्ची को लोरी सुनाती है। इस रोल को लेकर जेनिफर ने कहा, 'एक दशक से ज्यादा समय तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्टिंग करने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग कर रही थी तो मुझे कई प्रपोजल मिलते थे लेकिन डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से वे तब उन ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं कर सकी थीं।'

View this post on Instagram

A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)

म्यूजिक वीडियो में काम करने को लेकर जेनिफर ने शेयर किया एक्सपीरिएंस

जेनिफर आगे कहती हैं, 'फिलहाल मैं अब पूरी तरह से किसी भी प्रोजेक्ट को करने के लिए फ्री हूं, क्योंकि मैं अब तारक मेहता शो का हिस्सा नहीं हूं। ये म्यूजिक वीडियो मेरे दिल के बेहद करीब हूं। इसकी शूटिंग मेरे होमटाउन जबलपुर में शूट किया गया था और मैं इसकी शूटिंग करते हुए बहुत इमोशनल भी हो गई थी, क्योंकि असल जिंदगी में मैं 10 साल की बेटी की मां हूं। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते वक्त मुझे काफी मजा आया। यह एक अच्छा ब्रेक था और पूरी टीम को लगा कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स लेने चाहिए और ज्यादा काम करना चाहिए।'

View this post on Instagram

A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)