Move to Jagran APP

TMKOC: 'तारक मेहता...' के सेट पर हुई इफ्तार पार्टी, तन्मय वकेरिया की शेयर की गई फोटो ने जीता फैंस का दिल

TMKOC एकता और प्यार से सबके साथ रहने की प्रेरणा देने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को हमेशा से ही लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता रहा है। हाल ही में सेट से एक तस्वीर शेयर की गई जिस पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 03 Apr 2023 12:47 PM (IST)
Hero Image
Iftaar Party on set of Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah
नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। शो के साथ-साथ हर किरदार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि लंबे समय से दयाबेन के रूप में दिशा वाकानी शो से गायब हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें सीरीयल में वापस देखने की इच्छा रखते हैं।

हाल ही में मेकर्स ने शो की टीम की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आ चुकी है।

'तारक मेहता...' के सेट पर इफ्तार पार्टी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरीयल में बाघा का कैरेक्टर प्ले करने वाले तन्मय वकेरिया ने सेट से इफ्तार पार्टी की फोटो शेयर की। इस तस्वीर में लगभग पूरी टीम नजर आ रही है। पत्रकार पोपटलाल, डॉ. हाथी, कोमल भाभी, माधवी भाभी, अंजलि भाभी और बाघा का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स ने बड़ी सी स्माइल के साथ सेल्फि क्लिक कराई है। इनकी स्माइल भरी फोटो के साथ ही सेट पर की गई इफ्तार पार्टी की झलक भी देखने को मिल रही है।

फोटो पर आए फैंस के मिक्स रिएक्शन

इस फोटो में जो नजारा देखने को मिला, उसने फैंस का दिल जीत लिया। सामने जहां शो के मेंबर्स पोज देते नजर आ रहे हैं, तो पीछे कुछ मुस्लिम इफ्तारी से पहले दुआ पढ़ते देखे जा सकते हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से आई इस तस्वीर की फैंस ने तारीफ की है।

एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह देखकर अच्छा लगा कि हिंदू किस कदर मुसलमान और उनके त्योहारों का सम्मान करते हैं।' हालांकि, कुछ यूजर्स को शो की टीम का ऐसा करना रास नहीं आया।

कुछ यूजर्स ने जताई नाराजगी

इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'वाह भाई जब हिंदुओं का त्योहार होता है, तब पत्थर चलते हैं और ये देखो कि हम हिंदू मुस्लिम की कितनी इज्जत करते हैं।' गौतम कम्बोज नाम के एक यूजर ने लिखा, 'जिस कौम के लोगों के साथ आप इफ्तार मना रहे हो उन्हीं मुसलमानों ने बिहार, गुजरात और बंगाल में हमारे हिंदू भाइयों की जान ले ली।'

14 साल से राज कर रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

सब टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो का पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को ऑनएयर हुआ था। एक वह दिन था, और एक आज का दिन है। तब से लेकर अब तक टीआरपी घटती-बढ़ती रही, लेकिन शो कभी बंद नहीं हुआ। यह शो फेमस इंडियन शो में से एक है।