'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्देशक सुनील ग्रोवर से करवा चुके हैं 'तांडव', चकनाचूर हो गई थी कॉमेडी वाली छवि
द ग्रेट इंडियन कपिल शो फेम टीवी के साथ- साथ सुनील ग्रोवर फिल्म और वेब सीरीज में भी हाथ आजमा चुके हैं। जहां उन्होंने कॉमेडी से बिल्कुल अलग किरदार निभाया और यहां भी दर्शकों को इम्प्रेस किया। हालांकि एक्टर का मानना है कि अगर एक बार फिल्म इंडस्ट्री में कोई छवि बन जाती है तो उसे तोड़ना मुश्किल हो जाता है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। सुनील ग्रोवर टीवी की दुनिया के जाने- माने अभिनेता हैं। एक्टर को सबसे ज्यादा उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। कपिल शर्मा के शो में डॉक्टर गुलाटी बनकर वो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर चुके हैं।
टीवी के साथ-साथ सुनील ग्रोवर फिल्म और वेब सीरीज में भी हाथ आजमा चुके हैं। जहां उन्होंने कॉमेडी से बिल्कुल अलग किरदार निभाया और यहां भी दर्शकों को इम्प्रेस किया। हालांकि, एक्टर का मानना है कि अगर एक बार फिल्म इंडस्ट्री में कोई छवि बन जाती है, तो उसे तोड़ना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें- प्लास्टिक सर्जरी पर कमेंट को लेकर भड़कीं भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब
कॉमेडी से बाहर निकले सुनील ग्रोवर
एक बार किसी जॉनर में छवि स्थापित हो जाने के बाद कलाकार के लिए वो छवि बदलना आसान नहीं होता है। हालांकि, कॉमेडी अभिनेता की छवि बनने के बाद भी अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर उससे बाहर निकलने में सफल रहे।
फिल्म 'जवान' और वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर' में उनकी भूमिकाओं में कॉमेडी से अलग काम दिखा | इस बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं, "मुझसे कॉमेडी से अलग कुछ कराने का श्रेय निर्देशक अली अब्बास जफर को जाता है। उन्होंने अपनी वेब सीरीज (तांडव) में मुझे बेहद अलग किरदार दिया।"
यह भी पढ़ें- Salman Khan: घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर