Kapil Sharma: न पत्नी और ना ही मां, कपिल शर्मा ने बताया उनके सक्सेस के पीछे किसका है हाथ
Kapil Sharma reveals reason behind his success कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिल्म टीवी पर वापसी कर रहा है। शो के बारे में बात करते हुए कपिल ने अपनी कामयाबी के पीछे की वजह का भी खुलासा किया।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 06:24 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कपिल शर्मा आज की तारीख में देशभर में पहचाने जाने वाले कॉमेडियन हैं। स्टैंड अप कॉमेडी से अपना करियर शुरू करने वाले कपिल आज बेहद कामयाब स्टार हैं। टीवी शो द कपिल शर्मा के अलावा वे फिल्म किस-किस को प्यार करूं में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं और इन दिनों एक और फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। कपिल अपनी सक्सेस के पीछे खुद को नहीं किसी और को कारण मानते हैं और ये उनकी पत्नी या मां नहीं बल्कि, कोई और है।
कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो आज यानी 10 सितंबर से एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है। शो के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शकों को दिया और उन्हें अपने आगे बढ़ने की अहम वजह बताई। कॉमेडियन ने कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, मैं पूरी तरह से अपने दर्शकों की वजह से हूं, जिन्होंने इन वर्षों में मेरे सभी प्रयासों में मेरा समर्थन करना जारी रखा है। मैंने हमेशा अपने दर्शकों को हंसाने का आनंद लिया है और उस समय के दौरान जब मैं दूर था, इसने मुझे यह समझने के लिए बहुत समय दिया कि मैं इस बार उनके लिए कौन सी नई चीजें ला सकता हूं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम इस नए सीजन में कुछ जबरदस्त मनोरंजन लाने के लिए पूरी ताकत से तैयार हैं।"
बता दें कि द कपिल शर्मा शो का पहला सीजन 23 अप्रैल, 2016 को प्रीमियर हुआ था। शो का आखिरी यानी तीसरा सीजन इस साल 5 जून को बंद कर दिया गया था क्योंकि शो की टीम न्यूयॉर्क और कनाडा के टूर पर निकली थी। कपिल शर्मा शो के पहले सीजन की शुरुआत कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अली असगर के साथ हुई थी। वहीं, अब चौथे सीजन में सृष्टि रोड़े, गौरव दुबे, श्रीकांत मस्की और सिद्धार्थ सागर जैसे नए चेहरे नजर आएंगे। 'द कपिल शर्मा शो' हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो को सोनी लिव पर लाइव या प्री रिकॉर्डेड वर्जन में भी देखा जा सकता है।(With Inputs IANS)