Junior Mehmood Death: Nakuul Mehta ने जूनियर महमूद को दी श्रद्धांजलि, एक्टर को याद करते हुए लिखा भावुक नोट
Nakuul Mehta On Junior Mehmood हिंदी सिनेमा के मशहूर हास्य कलाकार जूनियर महमूद का 8 दिसंबर को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता लंबे समय से पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। अब उनके निधन पर टीवी एक्टर नकुल मेहता ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 02:06 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nakuul Mehta On Junior Mehmood: मशहूर हास्य कलाकार जूनियर महमूद लंबे समय से पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इसी बीमारी के चलते 8 दिसंबर को वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए। जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
अब छोटे पर्दे के एक्टर नकुल मेहता ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। नकुल ने अपने शो 'प्यार का दर्द है' में जूनियर महमूद के साथ शेयर स्क्रीन की थी।
यह भी पढ़ें: Bade Acche Lagte Hain 3 को मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स पर बोले नकुल मेहता, फैंस ने कहा- जीत लिया दिल
जूनियर महमूद को याद कर भावुक हुए नकुल
नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया पर जूनियर महमूद के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें 'सबसे बड़ी प्रेरणा' और 'अद्भुत हास्य प्रतिभा' बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह महमूद को 'जूनियर सर' कहा करते थे और दिवंगत अभिनेता उन्हें 'आदि बाबा' कहकर बुलाते थे'। बता दें कि 'प्यार का दर्द है' में नकुल का नाम आदित्य था।
इसके आगे नकुल ने लिखा 'जबकि सेट पर कुछ अनुभवी और प्रतिष्ठित अभिनेताओं का मिश्रण था और बिल्कुल नए कलाकार भी थे। उन सभी के बीच एक व्यक्ति था, जिसके पास हम सभी का संचयी अनुभव था। उन्होंने कल निधन से पहले 55 वर्षों तक कला की सेवा की, लेकिन एक पल के लिए भी यह विश्वास या एहसास नहीं होने दिया कि वह सालों के काम से आए थे, कुछ महान लोगों के साथ काम किया था और खुद कुछ अद्भुत हास्य प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा थे, जो बाद में मिलीं'।
View this post on Instagram
इसके आगे नकुल ने लिखा 'जूनियर महमूद हमेशा अपने सह-कलाकारों को प्रोत्साहित करते थे, बहुत विचारशील थे। वह सेट पर और बाहर एक ऐसा अभिनेता और व्यक्ति था, जो कभी भी ध्यान आकर्षित नहीं करता था, लेकिन आप उसे शो से हटा देंगे और कुछ सही नहीं लगेगा। शायद ही कभी उसे वह श्रेय मिलता था, जिसके वह पूरी तरह से हकदार थे। उन्हें जानने के बाद, वह सेट पर आकर, अपने बचपन के सपने को जीकर खुश होंगे। आपकी दयालुता और हमेशा उत्साहवर्धक मुस्कान के लिए धन्यवाद। आपके साथ सेट पर रहने से मैं बहुत बेहतर हो गया हूं। यादों के लिए धन्यवाद, जूनियर सर'।
यह भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain 3 Teaser: शो का प्रोमो जारी, जाने कहां देख सकते हैं दिशा परमार और नकुल मेहता का शो