Move to Jagran APP

पॉपुलर कपल हितेन तेजवानी और गौरी साथ में टीवी पर नहीं करना चाहते काम, इस वजह से ठुकरा चुके हैं कई ऑफर

हितेन तेजवानी और गौरी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में गिने जाते हैं। छोटे पर्दे पर शुरू हुआ इनका रोमांस शादी के मुकाम तक पहुंचा। घर- परिवार के बाद अब हितेन तेजवानी और गौरी एक बार फिर टीवी पर काम करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि कपल साथ काम करने से बचता है। यहां तक कि हितेन तेजवानी और गौरी साथ काम करने के कई ऑफर भी ठुकरा चुके हैं।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 31 May 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
हितेन तेजवानी और गौरी को साथ काम करने के मिलते हैं कई मौके, (X Image)
दीपेश पांडेय, मुंबई। कुछ जोड़ियां ऐसी रही हैं जिन्हें स्क्रीन पर दर्शकों का प्यार मिला और वास्तविक जीवन में भी उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा। अभिनेता हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी व अभिनेत्री गौरी प्रधान की जोड़ी भी ऐसी ही है। दोनों ने साल 2001 से 2003 तक प्रसारित धारावाहिक कुटुंब में एक साथ काम किया, उसके बाद वर्ष 2004 में शादी कर ली। यह जोड़ी आखिरी बार हाल ही में समाप्त हुए धारावाहिक पश्मीना: धागे मोहब्बत के में साथ दिखी।

अब इस जोड़ी की नजर नए और प्रयोगात्मक काम पर है। इसी क्रम में हितेन हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज फातिमा में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए।

यह भी पढ़ें- TV Actors Love Story: रब ने नहीं टीवी ने बनाई इन कपल्स की जोड़ी, साथ काम करते-करते एक-दूजे से हुई मोहब्बत

किरदारों में दोहराव न हो

पत्नी गौरी संग फिर काम करने को लेकर हितेन कहते हैं कि कुछ अच्छा आएगा, तो जरूर साथ काम करेंगे। हम बार-बार एक ही चीज नहीं करना चाहते हैं। पश्मीना में हमें कुछ अलग मिला था तो हमने कर लिया। हम रहेंगे साथ में लेकिन ये चाहते हैं कि भूमिकाओं में दोहराव न हो।

अभिनय के अलग रंग

उन्होंने आगे कहा, बतौर एक्टर भी बार-बार एक ही चीज करने में मजा नहीं आता है। हमें साथ काम करने के बहुत प्रस्ताव आते हैं, लेकिन उन्हें मना कर देते हैं। अगर हमने एक जैसा काम ही किया, तो अभिनय के विविध रंग कैसे दिखा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: हितेन तेजवानी से अदिति शर्मा तक जानें आपके फेवरेट स्टार्स कैसे मनाते हैं मकर संक्रांति

पति- पत्नि में नहीं होता मतभेद

साथ में काम करते हुए पति-पत्नी के बीच रचनात्मक मदभेदों पर हितेन कहते हैं कि हमारे बीच मतभेद नहीं आते हैं, क्योंकि हम पात्रों को अपने तरीके से निभाते हैं। एक-दूसरे के काम में हम दखल नहीं देते हैं। निर्देशक के नजरिए से हम पात्र निभाते हैं।