Move to Jagran APP

Dipika Chikhlia का 33 साल बाद होगा कमबैक, छोटे पर्दे पर इस शो में नजर आएंगी सीता

Dipika Chikhlia New Show रामायण में सीता यानी दीपिका चिखलिया 33 साल बाद पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं। दीपिका चिखलिया ने अपने नए शो धरतीपुत्र नंदिनी की शूटिंग शुरू कर दी है।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 01 Jun 2023 12:23 AM (IST)
Hero Image
Dipika Chikhlia, dhartiputra nandini Photo Credit Instagram
 

नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Chikhlia New Show: रामानंद सागर की 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया 33 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। अब दीपिका नए शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' में नजर आएंगी।

दीपिका चिखलिया छोटे पर्दे पर आखिरी बार 1990 में प्रसारित संजय खान के धारावाहिक 'द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' में नजर आईं थी। दीपिका ने मंगलवार से अपने नए शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस शो से वह निर्माता भी बन गई हैं।

दीपिका चिखलिया ने शुरू की शूटिंग

निर्माता, निर्देशक रामानंद सागर के अति लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाकर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया घर-घर लोकप्रिय हो गईं थीं। लेकिन उस शोहरत के बाद वो धीरे धीरे छोटे पर्दे से गायब हो गईं। अब आखिरकार 33 साल बाद उन्होंने छोटे परदे पर वापसी करने का प्लान बनाया है।

निर्माता के रूप में भी की शुरुआत

दीपिका चिखलिया के नए शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' की शूटिंग शुरू हुई है। इस धारावाहिक में दीपिका चिखलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि इस धारावाहिक का भी निर्माण वह खुद कर रही हैं। दीपिका चिखलिया बताती हैं, 'खुद निर्माता बनने के पीछे कई कारण रहे। एक कलाकार के तौर पर मुझे कुछ मजा नहीं आ रहा था, जिस तरह की भूमिकाएं मैं करना चाह रही थी वैसी भूमिकाएं नहीं आ रहे थीं। इसलिए मैंने सोचा खुद का प्रोडक्शन शुरू करूं ताकि कुछ अच्छा काम कर सकूं।'

जब दीपिका से ये पूछा गया कि वो अभिनय के साथ प्रोडक्शन कैसे संभालेंगे तो दीपिका चिखलिया ने कहा, 'मुझे लग रहा था कि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी के साथ एक्टिंग नहीं कर पाऊंगी लेकिन फिर से जुड़े क्रिएटिव लोगों से लंबी चर्चा हुई। अब हमारी टीम इतनी अच्छी बन गई है कि अब दोनों चीजें आसान लगने लगी हैं। दीपिका ने इसे चैलेंज के तौर पर लेते हुए कहा कि एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनो बहुत बड़ी जिम्मेदारी के काम हैं।’