Move to Jagran APP

उड़ान की 'चकोर' ने निर्माता पर लगाया आरोप, मीरा देवस्थले ने कहा- 'शो हो गया बंद अब तक नहीं मिला पैसा'

मीरा देवस्थले (Meera Deosthale) ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया है लेकिन टीवी शो उड़ान से असल पहचान मिली थी। चकोर बन घर घर फेमस हुई। इस शो का हिस्सा वह तीन साल तक रहीं। इसके बाद वह कलर्स के शो विद्या में टाइटिलर की भूमिका में नजर आई। हालांकि ये शो साल 2020 में कोरोना काल में बंद हो गया था।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 05 Jun 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
Udaan actress Meera Deosthale (Photo credit Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो उड़ान में चकोर सिंह राजवंशी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस मीरा देवस्थले (Meera Deosthale) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार किसी टीवी शो को लेकर नहीं बल्कि उन्होंने निर्माता महेश पांडे (Mahesh Pandey) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका पैसा नहीं दिया है, जिसकी मांग वह पिछले 4 साल से कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। बता दें, एक्ट्रेस ने  शो 'विद्या' में काम किया था, जिसका पैसा उनको नहीं मिला है। ऐसे में अब जानकर उन्होंने दुनिया के सामने अपनी आवाज उठाई है।

यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार को कृष्णा श्रॉफ ने दी गालियां, निमृत कौर से हुई एक्टर की घमासान लड़ाई

मीरा देवस्थले ने लगाया आरोप

शो 'कुछ रीत जगत की ऐसी हो' एक्ट्रेस मीरा देवस्थले (Meera Deosthale)  ने अपने पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा,  महेश पांडे प्रोडक्शंस। अब 4 साल हो गए हैं। प्रोडक्शन हाउस ने विद्या के बाद गुप्ता ब्रदर्स का निर्माण किया। दरवाजे पर दर्शन दिखाता है आपने खुद एक प्रमुख जीईसी चैनल पर प्रोग्रामिंग हेड के रूप में काम किया। प्रोडक्शन हाउस पर लगातार काम चल रहा है।

कोई छूट नहीं मांगना, बल्कि 4 साल से मेरा बकाया भी नहीं देना और इसके लिए मुझसे भीख मांगना पूरी तरह से उत्पीड़न है। 4 साल पहले काटे गए टीडीएस का भुगतान अभी भी सरकार को नहीं किया गया है। मुझे मेरी मेहनत की कमाई देकर कोई एहसान नहीं किया गया। शिकायत करने वाली मैं अकेला नहीं हूं,  लेकिन मैं ही बात करती हुई नजर आई क्योंकि मैंने मीडिया से बात की।' यह अन्याय असहनीय है। मुझे मेरा बकाया दे। बता दें, ये शो साल 2020 में बंद हो गया था।

पुलिस ने भी नहीं की कोई मदद

news18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा (Meera Deosthale) ने दावा किया कि विद्या के निर्माताओं ने भुगतान नहीं किया है और वे उनकी कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक पूरा भुगतान नहीं मिला है। मूल राशि लगभग 8 लाख थी।  मई 2023 में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

महेश पांडे ने कही ये बात

रिपोर्ट में लिखा है कि प्रोड्यूसर महेश पांडे ने मीरा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनका शो 2020 में अचानक बंद हो गया था, जिससे मुझे लगभग चार करोड़ का नुकसान हुआ। मैंने मीरा को पहले ही 83 लाख रुपये का भुगतान कर चुके हैं और अब केवल 3 लाख रुपये बचे हैं।

“वह यह क्यों नहीं बता रही है कि उसे 86 लाख के बकाया के बदले में जीएसटी सहित 83 लाख का भुगतान किया गया था? अगर मेरा इरादा उसका बकाया चुकाने का नहीं होता, तो मैं 83 लाख भी रोक लेता और केवल 3 लाख रुपये का भुगतान करता। 

यह भी पढ़ें- TGIKS Promo: सानिया मिर्जा का जवाब सुन कपिल शर्मा को लगी मिर्ची! मैरी कॉम के मुक्कों से परेशान हुए कृष्णा