Move to Jagran APP

उम्र के फासले को इग्नोर कर उर्फी जावेद ने जया बच्चन को सुना दी खरी-खोटी, गुस्से में कह दी ऐसी बात

वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन कहती हुई सुनी जा सकती हैं जैसे ही एक पापाराजी ने ठहाका लगाया जया ने कहा ‘मुझे आशा है कि आप दोगुने और गिरेंगे।’ कैमरे को नोटिस करते ही जया उन पर उंगली उठाती नजर आ रही हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 08:33 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit :Urfi Javed, Jaya Bachchan Instagram Photos Screenshot
 नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed On Jaya Bachchan:  सोशल मीडिया सेंसेशन और पैपराजी की फेवरेट उर्फी जावेद हमेशा ही चर्चा में बनीं रहती हैं। उर्फी न सिर्फ अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर बल्कि अपने बयानों की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच उर्फी ने दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन पर अपना निशाना साधा है। हाल ही में जया का एक वीडियो सोश मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वो फोटोग्राफर्स संग गुस्से में बात करती और कहती दिख रहीं थी, तुम लोग गिर जाओ। इसी बात को लेकर जया बच्चन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की गईं। वहीं अब उर्फी जावेद ने जया बच्चन के इस बर्ताव पर अपना  गुस्सा निकाला है। उर्फी ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कोई इनकी तरह मत बनना।

उर्फी ने जया पर निकाला अपना गुस्सा पते की बात

उर्फी जावेद ने जया बच्चन के वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोहरे होकर गिर जाओ। मैं विनती करती हूं इनकी तरह कभी मत बनिए, उम्मीद करते हैं कि हम सब उठें और आगे बढ़ें। भले ही कोई कैमरे के पीछे हो या आगे। सभी आपका सम्मान इसलिए नहीं करते हैं कि आप  पावरफुल हैं या फिर उनसे बड़े हैं। हर कोई आपका सम्मान इसलिए करते हैं, क्योंकि वो आपको अच्छा मानते हैं।'

खुद को लेकर भी उर्फी ने कही ये बात

उर्फी ने इसके अलावा एक और लंबा चौड़ा नोट लिखा। इसमें उन्होंने अपने बारे में लिखा है, 'यकीन कीजिए कि मुझे कभी-कभी इतनी ज्यादा नफरत होती है कि मैं कुछ ज्यादा ही राय बनाने वाली हूं। मैं बहुत कंट्रोल करने की कोशिश करती हूं, लेकिन यह मुंह...मुझे पता है कि ये सब बोलकर मैं अपने काम करने के मौके भी खो रही हूं, लेकिन मेरे से चुप नहीं रहा जाता है। आप जब कई मामले पर चुप्पी साध लेते हैं तो वो भले ही आपको परेशान नहीं करते इससे दिखता है कि आप कितने सशक्त हो। अपने घर पानी बिजली आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें। ये वो वाली बात लगती है मुझे।'