Urfi Javed Swelling Eyes: उर्फी जावेद की आंखों में जानें कैसे मटर पनीर और फिश खाने से आई सूजन, कुछ यूं बयां किया दर्द!
Urfi Javed Swelling Eyes उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl उर्फी जावेद ने अब बताया है कि उनकी आंखों में सूजन आ गई है और ऐसा एक तेल में तला खाना खाने के कारण हुआ हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 07:09 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl Urfi Javed Swelling Eyes: उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर आपबीती सुनाई हैl उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खाने का तेल आर्डर किया था और इसके साथ उन्होंने मटर पनीर जैसी चीजें बनाकर अपने स्टाफ के साथ खाई थी, जिसके चलते इसके दुष्परिणाम उन्हें देखने को मिलेl
उर्फी जावेद की आंखों में सूजन आ गई और उन्हें बुखार हो गयाउर्फी जावेद की आंखों में सूजन आ गई और उन्हें बुखार हो गयाl इसके अलावा सभी की तबीयत खराब हो गईl उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर आपबीती सुनाई हैl इसके अलावा एक तस्वीरें भी शेयर भी की हैl इसमें उनकी सूजी हुई आंखें नजर आ रही हैl
'मेरी आंखें अभी भी सूजी हुई है और सुखी है'
उर्फी जावेद ने लिखा है, 'मैंने एक तेल मंगाया और इसके साथ मेरे पूरे स्टाफ के साथ मिलकर हमने मटर पनीर खाया जो कि मेरा पसंदीदा हैl इसके बाद मेरी आंखों में सूजन आ गई और मुझे बुखार हो गयाl हम सब सभी की तबीयत खराब हो गईl मुझे सबसे ज्यादा नुकसान हुआl मेरी आंखें अभी भी सूजी हुई है और सुखी है लेकिन आज यह ठीक हैl मैं यह जान नहीं पाई कि क्या यह तेल के कारण हैl इसके बाद अगले दिन हमने मछली खाई, इसी तेल से बनी हुई और फिर ऐसा ही हुआl जब मैंने अपना तेल बदला, तब चीजें ठीक हुई लेकिन मेरी आंखें अभी भी सामान्य नहीं हुई है लेकिन यह पहले के मुकाबले ठीक हैl'
उर्फी जावेद अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैउर्फी जावेद ने एक ब्रालेट और जींस पहन वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें एक ब्रांड का प्रचार करते हुए देखा जा सकता हैl उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसे देखकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl उर्फी जावेद को इसे लेकर ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl
View this post on Instagram
View this post on Instagram