Move to Jagran APP

Vaishali Takkar: पिता की लाडली वैशाली ने कमाई भरपूर शोहरत, सगाई टूटने पर भी रहीं मजबूत, फिर अंत में एक्स ने...

Who is Vaishali Takkar टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की सुसाइड की खबर ने शनिवार को तहलता मचा दिया है। टीवी के कई पॉपुलर सीरियल का हिस्सा रह चुकीं वैशाली के निधन की खबर ने उनके फैंस को झकझोर के रख दिया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 05:25 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit: TV Actress Vaishali Takkar Instagram Page
नई दिल्ली, जेएनएन। Who is Vaishali Takkar:टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को लेकर शनिवार को बेहद दुखद खबर सामने आई है। 30 साल की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने अपने इंदौर स्थित घर में मौत को गले लगा लिया। स्टार प्लस से लेकर कलर्स तक वैशाली कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं, छोटे पर्दे ने उन्हें भरपूर शोहरत दिलाई, लेकिन अंत में जिंदगी उनके लिए इतनी बोझिल हो गई उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला कर लिया। आइए आपको बताते हैं वैशाली ठक्कर कौन थीं, वह किन शोज में काम कर चुकी हैं और उनकी टूटी हुई सगाई के पीछे का क्या किस्सा है, जो उनके जाने के बाद मीडिया में छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar Death: 'ससुराल सिमर का' शो फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

उज्जैन की हंसती-खिलखिलाती वैशाली

15 जुलाई 1993 को जन्मी वैशाली मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली थीं। पिछले एक साल से वह अपने इंदौर स्थित घर में रह रही थीं, जो तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में था। वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से की थी। सीरियल में उन्होंने संजना का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी।

 इन सुपरहिट सीरियल्स का रहीं हिस्सा

वैशाली ने अपने करियर में एक के बाद एक कई सीरियलों में काम किया। इनमें ‘ये है आशिकी‘, ‘ससुराल सिमर का‘, ‘लाल इश्क‘ और ‘विष और अमृत‘ जैसे लोकप्रिय शोज शामिल हैं। इसके अलावा साल 2019 में वैशाली ठक्कर ने टीवी सीरियल ‘मनमोहिनी’ में भी काम किया।

View this post on Instagram

A post shared by Dangal TV (@dangal_tv_channel)

जीत चुकी हैं अवॉर्ड

वैशाली ठक्कर को सबसे ज्यादा शोहरत सीरियल ‘ससुराल सिमर का‘ ने दिलाई थी। इस शो में उन्होंने अंजलि भारद्वाज नाम का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्होंने 'बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल' का गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स भी जीता था।  

View this post on Instagram

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)

यह भी पढ़ें-Vaishali Takkar Suicide: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या से सदमे में फैंस, दुख जताते हुए कहा- शॉकिंग

पिता से थी बेहद करीबी

वैशाली ठक्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं, वह अक्सर अपने फनी वीडियो पोस्ट करती थीं। एक्ट्रेस ने अपने पिता के लिए भी कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि वैशाली अपने पापा की लाडली थीं।

सगाई टूटने पर भी रहीं मजबूत

वैशाली ठक्कर ने अप्रैल 2021 में जानकारी दी थी कि उनकी सगाई हो चुका है और वह अब शादी की प्लानिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने रोका का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उनके मंगेतर का नाम डॉ. अभिनंदन सिंह था, जो केन्या के रहने वाले एक डेंटल सर्जन हैं। हालांकि, सगाई के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को बताया था कि उन्होंने शादी कैंसिल कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने रोका सेरेमनी का वीडियो भी हटा दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)

एक्स ने किया प्रताड़ित

अब उनके सुसाइड के बाद एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ को खंगाला जा रहा है क्योंकि उनके घर से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उनके एक्स लवर का जिक्र है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि वैशाली के कमरे से एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें उनका सुसाइड लेटर मिला है। खत में लिखा है कि वैशाली को उनके एक्स लवर ने प्रताड़ित किया, जो एक्ट्रेस के पड़ोस में रहता था।  

View this post on Instagram

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)