मेल स्ट्रिपर बनकर Vikas Sethi ने स्क्रीन पर छोड़ी थी छाप, एयरहोस्टेस से की थी पहली शादी
48 साल की उम्र में क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi Death) का निधन हो गया। अपने पसंदीदा सितारे के जाने से उनके फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया है। टीवी के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में अभिनय किया। मेल स्ट्रिपर के रूप में उन्हें उनके करियर का पहला लीड रोल ऑफर हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन टेलीविजन की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। 48 साल की उम्र में अभिनेता विकास सेठी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपने पीछे अपने जुड़वा बच्चों और पत्नी जाह्नवी विकास सेठी को अकेला छोड़ गए। एक्टर की पत्नी ने बताया कि नींद में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
विकास सेठी को याद करके उनके फैंस और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अपने काम के दम पर विकास सेठी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। हालांकि, उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि कई सपोर्टिंग किरदार निभाने के बाद उन्हें जो पहला लीड रोल मिला, वह मेल स्ट्रिपर का था।
एकता कपूर के कई शोज का हिस्सा रहे विकास सेठी
विकास सेठी एक्टर तो अच्छे थे ही, लेकिन वह देखने में भी काफी अच्छे थे, ऐसे में उनके पास शुरुआत में कभी उन्हें काम की नहीं हुई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'दिल ना जाने क्यों' से की थी। इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अबीर का किरदार अदा किया।यह भी पढ़ें: Vikas Sethi को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शरद, हितेन सहित कई सितारे, अंतिम दर्शन में फूट-फूटकर रोईं पत्नी जाह्नवीहालांकि, उन्हें टीवी की दुनिया में पहचान सीरियल 'कहीं तो होगा' से मिली, जिसमें उन्होंने स्वयं शेरगिल का किरदार अदा किया था। इस सीरियल के बाद उनके करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की टीवी पर उनकी डिमांड बढ़ गई और उन्होंने क्यों होता है प्यार, के स्ट्रीट पाली हिल, कसौटी जिंदगी की, हमारी बेटियों का विवाह, उतरन, गीत हुई सबसे पराई, दो दिल बंधे एक डोरी से और ससुराल सिमर का जैसे कई लोकप्रिय शो किए।