Move to Jagran APP

जब 'रामायण' के लक्ष्मण के लिए असली मसीहा बने 'हनुमान', दारा सिंह न होते तो विदेश में लुट जाते सुनील लहरी

रामानंद सागर के रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह (Dara Singh) सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी दिलेर थे। एक बार उन्होंने लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को लूटने से बचाने के लिए एक चोर को हवा में उठा लिया था। यह दिलचस्प किस्सा एक बार खुद सुनील लहरी ने बताया था।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:10 PM (IST)
Hero Image
जब असली में दिलेर बन हनुमान ने लक्ष्मण को बचाया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 80 के दौर में रामानंद सागर के पौराणिक शो रामायण (Ramayan) ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी। राम के किरदार में अरुण गोविल से लेकर सीता बनीं दीपिका चिखलिया तक, सभी किरदार घर-घर में फेमस हो गए थे। हनुमान (दारा सिंह) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) ने भी अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

दारा सिंह (Dara Singh) यूं तो हिंदी सिनेमा में कई बड़ी फिल्मों में बतौर लीड काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान बजरंग बली का किरदार निभाकर ही मिला। जब भी पर्दे पर हनुमान की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम दारा सिंह का ही आता है। रामायण में आपने दारा सिंह को हनुमान बनकर लक्ष्मण की जान बचाते हुए देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में भी वह काफी दिलेर थे।

दारा सिंह के दिलेरी के खूब किस्से रहे हैं। एक किस्सा एक बार सुनील लहरी ने सुनाया था। यह किस्सा उस वक्त का है, जब रामायण की पूरी टीम विदेश शूटिंग के लिए गई थी और तब दारा सिंह ने सुनील लहरी (Sunil Lehri) को लुटने से बचाया था।

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 and Bollywood: जब दारा सिंह ने की थी 'चांद पर चढ़ाई', शाह रुख खान भी जा चुके हैं अंतरिक्ष

जब हनुमान ने लक्ष्मण को दिलाया तोहफा

साल 2020 में सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर दारा सिंह से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। सुनील ने बताया था कि एक बार रामायण की टीम केन्या शूटिंग के लिए गई थी। वहां दारा सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील को शोपिंग पर ले गए और उन्हें एक सूटकेस गिफ्ट किया। जब दोनों वापस आ रहे थे, तभी एक चोर सुनील लहरी के हाथ से सूटकेस छीनकर भागने लगा।

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

दारा सिंह ने सुनील को लूटने से बचाया

जब चोर सूटकेस छीनकर भाग रहा था, तभी दारा सिंह ने उस चोर का कॉलर पकड़ा और हवा में उठाकर जमीन पर पटक दिया। चोर ने जैसे-तैसे दारा सिंह से पकड़ छुड़वाई और सूटकेस छोड़ भाग निकला। सुनील ने एक वीडियो भी शेयर किया था और बताया था कि वह सूटकेस उनके दिल के बहुत करीब है।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: 9 घंटे उपवास, बैठने में होती थी परेशानी...रामयाण के 'हनुमान' के बारे में प्रेम सागर ने किए बड़े खुलासे