कौन हैं 'टीम 07' के अदनान शेख, जिनकी बिग बॉस में हुई एंट्री? कंट्रोवर्सी के साथ-साथ इस बात के लिए भी हैं फेमस
रियलिटी शो बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन्स में इन्फ्लुएंसर्स को बुलाने का चलन बढ़ा है। इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने एंट्री ली है और अब एक और कंटेंट क्रिएटर शो का हिस्सा बन चुका है। बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख (Adnaan Shaikh) पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टें बनकर सामने आ चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस ओटीटी' के हर सीजन में एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स के बीच जंग देखने को मिलती है। इस बार के सीजन में भी कई इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो सोशल मीडिया पर अच्छी पॉपुलैरिटी एन्जॉय करने के साथ ही किसी न किसी कारण से फेमस भी हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में वैसे तो सोशल मीडिया के कई पॉपुलर चेहरे हैं, लेकिन इस बार जिस कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है, उसके कंटेंट के साथ-साथ विवाद भी सुर्खियों में रहे हैं।
'बिग बॉस ओटीटी 3' के पहले वाइल्ड कार्ड हैं अदनान
'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में चंद्रिका गेरा दीक्षित का एलिमिनेशन हुआ। एक तरफ वह शो से बाहर हुईं, तो दूसरी ओर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की एंट्री हुई। अदनान को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में देखते ही उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। अदनान, बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। उनके आने से लवकेश कटारिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि असल जिंदगी में दोनों की बनती नहीं है।
जानें अदनान शेख के बारे में
अदनान शेख मौजूदा समय में कई इन्फ्लुएंसर्स को कड़ी टक्कर देते हैं। वह 'टीम 07' का हिस्सा हैं। इस टीम में पांच लोग हैं, जो कंटेंट बनाते हैं। अदनान शेख ने लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था, जो यूनिक कॉन्सेप्ट के कारण देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि, सही मायनों में फेम की पहली सीढ़ी उन्होंने कंट्रोवर्सी में आने के बाद चढ़ी थी।
यह भी पढ़ें: Adnaan Shaikh करेंगे Lovekesh Kataria की नाक में दम? इस कारण मानते हैं उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन
11 मिलियन फॉलोअर्स के मालिक हैं अदनान
'टीम 07' के मेंबर अदनान शेख 27 साल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फिलहाल 11.4 मिलियन और यूट्यूब पर 568 हजार से ज्यादा की फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर वह ज्यादातर कॉमेडी वीडियो पोस्ट करते हैं, जिसे काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग भी करते हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।