World Laughter Day: दरोगा हप्पू सिंह सुनाया अपना लुंगी किस्सा, पढ़कर आएगी हंसी
एंड टीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने बताया कि उनके साथ शेट पर कैसा मज़ाक हुआ।
By Rajat SinghEdited By: Updated: Sun, 03 May 2020 01:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। World Laughter Day: इस लॉकडाउन और निराशा भरे माहौल में हंसते रहना जरूरी है। लोग हंसने के लिए कई मजे़दार शो देखते हैं। लेकिन शोज़ के पीछे भी ऐसा बहुत कुछ होता है, जो काफी हंसाने वाला होता है। ऐसी एक घटना के बारे में एंड टीवी के शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने बताया।
योगेश त्रिपाठी ने लुंगी से जुड़ी एक मजेदार घटना बताते हुए कहा,' हप्पू की उलटन पलटन में अपने पहले सीन की शूटिंग करते हुए मुझे लुंग पहननी थी और मैं ऐसा पहली बार कर रहा था। जब हमने पहला टेक शुरू किया, तो मेरी लुंगी ढीली हो गई और मुझे इसका पता तब तक नहीं चला, जब तक कि उससे जुड़ा माइक मेरे पैरों में नहीं आ गिरा। अपनी इज्जत बचाने के लिये मैंने बिस्तर पर पड़ा एक कंबल लपेट लिया। मुझे कंबल में लिपटा देखकर पूरी कास्ट खूबी हंसी और सेट पर हर किसी के लिये एक चुटकुला बन गया।'
वहीं, एक ऐसी घटना के बारे में 'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी ने बताया। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने बताया कि सेट पर रिहर्सल चल रहा था। इस बीच शुभांगी वाशरूम की ओर दौड़ीं, जैसे उन्हें कुछ परेशानी हो। सभी को चिंता हुई, ऐसा दो दिन तक चलता रहा। हम परेशान थे। तभी आसिफ ने बताया कि शुभांगी प्रेग्नेंट हैं। हम सब परेशान थे, तभी शुंभागी आई और बताया कि यह मज़ाक है।'इसे भी पढ़ें- इरफ़ान ख़ान और श्रीदेवी की मौत पर पाकिस्तानी एंकर ने किया भद्दा मज़ाक, बाद में मांगी माफ़ी
आपको बता दें कि वर्ल्ड लॉफ्टर विश्व भर में मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इसका विश्व दिवस के रूप में प्रथम आयोजन 11 जनवरी, 1998 को मुंबई में किया गया था। हंसने कई फायदे होते हैं। ऐसे लोगों को हंसते रहना चाहिए। इसका फायदा उनके स्वाथ्य को भी मिलता है।