Abdu Rozik और तन्मय भट्ट के यूट्यूब अकाउंट हुए थे हैक, किए गए इस तरह के पोस्ट कि देखकर फैंस हुए हैरान
साइबर क्राइम से बचना बहुत जरूरी माना जाता है। साइबर अटैक के जाल में अब तक कई लोग फंस चुके हैं। सिलेब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। हाल ही में अब्दु रोजिक तन्मय भट्ट और ऐश्वर्या मोहनराज का यूट्यूब अकाउंट हैक कर लिया गया था।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 07 Jun 2023 10:06 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। पॉपुलर पर्सनालिटीज अब्दु रोजिक (Abdu Rozik), तन्यम भट्ट (Tanmay Bhatt) और ऐश्वर्या मोहनराज (Aishwarya Mohanraj) को लेकर हाल ही में एक ऐसी खबर आई, जिसे जानने के बाद उनके फैंस उनके लिए चिंतित हो गए। दरअसल, हाल ही में इन तीनों का यूट्यूब चैनल हैक हो गया था, जिसके बाद इनके अकाउंट से कुछ नकली पोस्ट शेयर किए गए। हालांकि, इनमें से कुछ के अकाउंट रीस्टोर कर दिए गए हैं।
हैक हुए तीनों के यूट्यूब अकाउंट
अब्दू रोजिक का नाम 'बिग बॉस 16' गेम से इंडिया में फेमस हुआ है। वहीं, तन्मय भट्ट काफी पॉपुलर यूट्यूबर हैं और ऐश्वर्या मोहनराज स्टैंडअप कॉमेडियन। तीनों के यूट्यूब अकाउंट को हाल ही में हैक कर लिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, तन्मय भट्ट के अकाउंट पर यूएस ओटोमोटिव कंपनी टेस्ला की इमेज लगी थी। यह तक बताया जा रहा है कि चैनल ने इनके अकाउंट से कंपनी का इवेंट लाइव स्ट्रीम किया था।
तन्मय भट्ट ने आरोप लगाया कि दो कारक प्रमाणीकरण (Two Factor Authentication) प्रोसेस भी इस मामले में काम नहीं आया। इस प्रक्रिया को दरकिनार कर उनका अकाउंट हैक किया गया था। हालांकि, अब उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया है, और पहले की तरह अब भी 473 सब्सक्राइबर्स हैं।
अब्दु ने कहा शुक्रिया
अब्दु के यूट्यूब पर 1.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। जब उनका अकाउंट भी हैकर्स की गिरफ्त से फ्री हो गया, तो उन्होंने अपने फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया किया है। अब्दु ने इंस्टा पर शेयर किया, ''आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मेरा यूट्यूब चैनल वापस पाने के लिए मेरा सपोर्ट किया। उन सभी फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेरे स्पोन्सर्स को कम्प्लेन की। आईएफसीएम टीम और पुलिस को मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद।इसी तरह ऐश्वर्या मोहनराज के चैनल पर 70,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके अकाउंट से टेस्ला कंपनी के नाम से दो इवेंट लाइव स्ट्रीम किया गया था।